How to manage contacts within the app in WhatsApp android: मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp अपने यूजर्स के एक्पीरियंस को खास बनाने के लिए दमदार फीचर्स लाता रहता है. अब यूजर्स के लिए बड़े ही काम की फीचर आया है. इस फीचर में यूजर्स को ऐप पर ही कॉन्टैक्ट्स को मैनेज करने का ऑप्शन मिलेगा. इसका नाम 'Manage Contacts within the App' है. फिलहाल ये फीचर एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है. लेकिन जल्द ही सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा. 

WhatsApp पर ही कॉन्टैक्स को ऐड और एडिट कर सकेंगे 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब यूजर्स को अगर कोई भी कॉन्टैक्ट ऐड या फिर एडिट करना है, तो उसके लिए कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. (Add Contacts within WhatsApp App) नए फीचर की मदद से यूजर्स वॉट्सऐप के ऐप पर ही नंबर को ऐड और एडिट कर सकेंगे. ये फीचर फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जाएगा. लेकिन जल्द ही इसे आने वाले दिनों में सभी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. 

New Contact का दिखेगा ऑप्शन

इस फीचर का ऑप्शन यूजर्स को उनकी डिवाइस में कॉन्टैक्ट लिस्ट को ओपन करके मिलेगा, जहां 'New Contact'का ऑप्शन नजर आएगा. अगर आपको 'New Contact' का ऑप्शन दिखाई देता है, तो समझिए नया फीचर आपके वॉट्सऐप पर उपलब्ध होने लगा है. (how to add contacts in WhatsApp android) इसके बाद यूजर्स वॉट्सऐप पर ही कॉन्टैक्ट को ऐड और एडिट कर सकेंगे. 

कॉन्टैक्स ऐप पर नहीं करना पड़ेगा स्विच

इसके अलावा, रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि यूजर्स वॉट्सऐप पर अननोन नंबरों को कॉन्टैक्स लिस्ट में ऐड कर सकेंगे. इसके लिए कॉन्टैक्ट ऐप पर स्विच करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.

स्टोरीज के लिए आ रहा है नया फीचर

वॉट्सऐप एक और डेवलपिंग फीचर पर काम कर रहा है. इसमें यूजर्स को फेसबुक पर स्टोरीज अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा, बिना ऐप को छोड़े. इससे पहले यूजर्स को बार-बार नए अपडेट को पोस्ट करने के लिए फेसबुक पर जाना पड़ता था. लेकिन अब नए फीचर की मदद से फीचर एनेबल होने के बाद ऑटोमेटिकली की स्टेटस अपडेट हो जाएंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें