WhatsApp Upcoming Features: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए कई दमदार फीचर्स की पेश कश करती रहती है. अब वॉट्सऐप अपने उस फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स अकाउंट सिंक कर टैबलैट में चला पाएंगे. इसके तहत यूजर्स को अलग से अकाउंट नहीं बनाना पड़ेगा. कंपनी के इस फीचर का नाम है Companion Mode. आइए जानते हैं कैसे करेगा काम.

कम्पेनियन मोड (Companion Mode)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड टैबलेट बीटा यूजर्स के लिए 'Companion Mode' फीचर रोलआउट कर दिया है. कंपनी ने इसका एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि यूजर्स डेस्कटॉप वर्जन की तरह अकाउंट को सिंक करके टैबलेट में चला सकेंगे. इसके लिए उन्हें टैबलेट में दूसरा अकाउंट क्रिएट करने की कोई जरूरत नहीं होगी. 

चुंनिंदा यूजर्स के लिए हुआ रोलआउट

WABetainfo की रिपोर्ट में बताया गया कि कम्पेनियन मोड को कुछ ही एंड्रॉयड टैबलेट बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है. लेकिन जल्द ही इसे स्टेबल यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा. 

इस खास फीचर का भी मिलेगा अनुभव

Companion Mode के अलावा वॉट्सऐप 'Do Not Disturb' नाम के एक फीचर पर काम कर रहा है. नया फीचर जैसे ही एक्टिव होगा, यूजर्स को वॉट्सऐप पर मिस्ड कॉल की नोटिफिकेशन मिल जाएगी. कंपनी का मानना है कि यूजर्स को ये अपकमिंग फीचर बहुत पसंद आएगा. फिलहाल, इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है, जो कि डेवलपमेंट जोन में है. हालांकि ये फीचर कब आएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन लीक्स के मुताबिक, इसे दिसंबर के आखिरी तक रिलीज किया जा सकता है. 

Community Feature और पोलिंग फीचर हुआ रोलआउट

बता दें, हाल ही कंपनी ने अपने दो खास फीचर्स को पेश किया है. पहला Polling Feature और दूसरा Community Feature. कम्युनिटी फीचर की बात करें, तो इसकी मदद से एक सब्जेक्ट में इंट्रस्ट रखने वाले यूजर्स अन्य यूजर्स के साथ कम्युनिटी बनाकर बात कर सकते हैं. वहीं पोलिंग फीचर की मदद से यूजर्स चैट में पोल बनाकर वोटिंग ले सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें