WhatsApp Tips & Tricks: मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने बीटा यूजर्स के लिए कम्पेनियन मोड (Companion Mode) फीचर रोलआउट कर दिया है. इसके तहत यूजर्स को अब अलग से अकाउंट नहीं बनाना पड़ेगा. WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स  'Companion Mode' के जरिए डेस्कटॉप वर्जन की तरह अकाउंट के सिंक करके टैबलेट में चला सकते हैं. इसके लिए उन्हें टैबलेट में अलग से अकाउंट क्रिएट करने की जरूरत नहीं होगी. फिलहाल इस फीचर को Beta यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है, जिसे जल्द सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं क्या कंपेनियन मोड और कैसे करता है काम.

WhatsApp Companion Mode

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपेनियन मोड यूजर्स को एक बार में 4 डिवाइस को अपने वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक करने की इजाजत देता है. वहीं अगर कोई मैसेज भेजता है, तो वो सभी लिंक किए गए डिवाइस पर पहुंच जाएगा. इसके अलावा, अगर कोई लिंक किए गए मोबाइल फोन से वॉट्सऐप को इस्तेमाल करता है, तब भी उनके पर्सन मैसेज और एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड होते हैं. वॉट्सऐप पर कंपेनियन मोड फीचर पाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

प्राइमरी फोन पर कैसे करें सेटअप (Companion Mode in primary phone)

  • सबसे पहले फोन पर वॉट्सऐप ओपन करें.
  • इसके बाद राइट साइट पर मौजूद 3 डॉट मेनू ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • फिर लिंक किए डिवाइस को हिट करें.
  • अब मोबाइल स्क्रीन पर एक QR Code प्रदर्शित करें.

दूसरे फोन पर कैसे करें सेटअप (Companion Mode in second phone)

  • दूसरे स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का बीटा वर्जन डाउनलोड और इन्स्टॉल कर सकते हैं. 
  • लॉगिन पेज पर मौजूद, स्क्रीन के राइट साइड पर उपलब्ध 3 डॉट मेनू आइकन पर टैप करें.
  • फिर डिवाइस ऑप्शन के लिंक को चुनें.
  • अब प्राइमरी डिवाइस पर उपलब्ध QR Code को स्कैन करें.

जब आप एक बार अपने वॉट्सऐप अकाउंट को नए स्मार्टफोन से लिंक कर लेंगे, तो चैट हिस्ट्री सभी कनेक्टेड डिवाइस में सिंक हो जाएगी. क्योंकि ये बीटा वर्जन है, इसलिए संभव है कि लाइव लोकेशन को देखने और प्रसारण लिस्ट और स्टिकर को मैनेजद करने की क्षमता जैसी सर्विसेस इसमें अभी उपलब्ध न हो.