Whatsapp Features: Meta का इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp अपने करोड़ों यूजर्स की आसानी के लिए अकसर नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है. मैसेजिंग के साथ प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ऑनलाइन वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते हैं. यहां तक कि वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर भी देता है, जिसमें आप अपने अलग-अलग कॉन्टैक्ट के लिए अलग-अलग रिंगटोन चुन सकते हैं, जिससे आपको कॉल आने पर रिंगटोन से ही पता चल जाएगा कि किसकी कॉल आ रही है. यानी कि आप ऐप पर कस्टम रिंगटोन सेट कर सकते हैं. ये ऐसा वॉट्सऐप फीचर है, जिसके बारे में बहुत लोगों को नहीं पता है, तो अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप पर कस्टम रिंगटोन सेट करना चाहते हैं तो हम आपको Android और iOS के लिए स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं.

Android पर कैसे सेट करें कस्टम रिंगटोन? (How to set custom ringtones for individual contacts on Android)

  • अपने फोन में वॉट्सऐप ओपन करिए और मेन विंडो यानी चैट बॉक्स पर आइए, जहां आपको सारे चैट्स दिखाई देते हैं.
  • अब जिस भी कॉन्टैक्ट के लिए रिंगटोन सेट करना है, उसे सेलेक्ट करें और चैट विंडो ओपन करें.
  • उसके कॉन्टैक्ट नेम पर टैप करके और उसकी प्रोफाइल खोलें.
  • यहां आपको स्क्रोल करके नीचे जाना होगा, जहां आपको Custom Notification का ऑप्शन दिखेगा.
  • अब ‘Use custom notifications’ पर क्लिक कर दें, सारे ऑप्शन लाइव हो जाएंगे.
  • कॉल नॉटिफिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर रिंगटोन पर क्लिक करें, आपके फोन में जितने रिंगटोन होंगे, उनकी लिस्ट खुल जाएगी. आप यहां से अपनी पसंद का रिंगटोन चुन सकते हैं.

iOS पर कैसे सेट करें कस्टम रिंगटोन? (How to Set custom tone for individual contacts on iOS)

  • वॉट्सऐप ओपन करके चैट बॉक्स पर आएं. 
  • अब जिस कॉन्टैक्ट के लिए रिंगटोन सेट करना है, उसे सेलेक्ट करें.
  • अब Wallpaper & Sound पर क्लिक करें.
  • कस्टम टोन का ऑप्शन दिखेगा, जिसके नीचे Alert Tone पर टैप करिए और अपनी पसंद के हिसाब से टोन चुनिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप इसी तरह वॉट्सऐप ग्रुप के लिए भी अलग से रिंगटोन सेट कर सकते हैं. हालांकि, ये ऑप्शन बस एंड्रॉयड वालों को मिलता है. iPhone पर ग्रुप कॉल के लिए डिफॉल्ट रिंगटोन ही मिलता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें