WhatsApp poll feature: वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने पोल्ट फीचर (Polls Feature) को रोलआउट कर दिया है. इस फीचर का यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे. वहीं कंपनी की तरफ से इस फीचर का टेस्टिंग चल रही थी. आखिकार इसे लंबे समय के बाद रिलीज कर ही दिया. इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स एक पोल क्रिएट करके कोई भी सवाल अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल लोगों से पूछ सकते हैं. वॉट्सऐप पोल फीचर (WhatsApp Poll Feature) को एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में कुछ खास बातें. 

वॉट्सऐप पोल फीचर (WhatsApp Polls Feature)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का ये पोल फीचर ग्रुप चैट और सिंगल चैट दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे स्टेबल वर्जन के लिए रोल आउट कर दिया गया है. भारतीय यूजर्स भी फीचर को इस्तेमाल कर पा रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

WhatsApp Polls फीचर यूजर को आंसर के लिए मैक्सीमम 12 ऑप्शन के साथ पोल क्रिएट करने की सुविधा देता है. ग्रुप या चैट पर भेजे गए पोल में आंसर के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे. यूजर उनमें से किसी पर भी क्लिक करके आंसर दे सकते हैं. बता दें, WhatsApp ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें इस फीचर के बारे में बताया गया है.

रिलीज से पहले खबरें थीं कि यह फीचर केवल ग्रुप्स के लिए आएगा. हालांकि, इसे ग्रुप्स और चैट दोनों के लिए लाया गया है. (WhatsApp par poll kaise create karein) पोल क्रिएट करने का ऑप्शन यूजर्स को अटैच फाइल सेक्शन के अंदर मिलेगा.

कैसे क्रिएट करें पोल? (How to create poll on WhatsApp)

वॉट्सऐप में पोल क्रिएट करना बहुत आसान है. आर जिस ग्रुप या चैट के लिए ऐसा करना चाहते हैं, वह ओपन करें. अब अटैच फाइल के आइकन पर क्लिक करें. यहां Create Poll का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करके अपना सवाल टाइप करें और आंसर के लिए ऑप्शन ऐड करकें सेंड कर दें. यह तरीका केवल एंड्रॉयड के लिए है. iPhone यूजर्स को अलग तरह से पोल क्रिएट करना होगा.

जानकारी के लिए बता दें कि यूजर अपनी इच्छा के अनुसार आसंर के लिए दिए गए सभी ऑप्शन को वोट कर सकते हैं. हालांकि, पोल्स को शेयर या फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता है. इस पर केवल रिएक्ट या आंसर दे सकते हैं.