WhatsApp View Once Audio Feature: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट्स लाता रहता है. हाल ही में कंपनी View Once फीचर पेश किया था. इसमें इमेज को केवल एक ही बार देखने का ऑप्शन मिलता है. अगर यूजर सेंडर रिसिवर को View Once के थ्रू इमेज या वीडियो भेजता है, तो वो उसे एक ही बार प्रीव्यू कर सकेगा. ऐसा ही ठीक एक फीचर ऑडियो यूजर्स (View Once Audio Feature) के लिए भी आ रहा है. इससे यूजर्स की प्राइवेसी पहले से ज्यादा मजबूत होगी. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा नया फीचर. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों WhatsApp View Once Audio फीचर पर काम कर रहा है. नया फीचर Android 2.23.7.8 अपडेट के तहत देखने को मिला. इस फीचर के जरिए भेजे गए ऑडियो मैसेज को केवल एक बार ही सुना जा सकेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ऑडियो मैसेज नहीं कर सकेंगे फॉरवर्ड

WABetainfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में साफ देखा जा सकता है कि ऑडियो मैसेज एक बार सुनने के बाद गायब हो जाएगा. इसका प्रोसेस ठीक इमेज और वीडियो ऑप्शन की तरह ही होगा. खास बात इस फीचर की ये है कि आप न हो इस मैसेज को फॉरवर्ड कर सकते हैं और न ही आपके ऑडियो रिकॉर्ड में इसे दोबारा सुना जा सकेगा. 

इस फीचर को यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए बनाया गया है. अगर कोई भी यूजर टेक्स्ट की बजाय ऑडियो मैसेज भेजना चाहता है, ताकि सामने वाला शख्स उस मैसेज को आगे न भेजे, तो वो इस फीचर का इस्तेमाल कर सकता है. दरअसल एक बार सुनने के बाद वो ऑडियो मैसेज दोबारा सुनने और आगे फॉरवर्ज करने के लिए अवलेबल नहीं रहेगा. 

विंडोज यूजर्स को मिलेगा नया Desktop App

WhatsApp ने विंडोज के लिए एक नया वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप (WhatsApp Desktop App) लॉन्च किया है. नया फीचर वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप कई फीचर्स के साथ उपलब्ध होगा. इसमें फास्टर लोडिंग टाइम के साथ-साथ वीडियो और ऑडियो कॉल की सुविधा मिलती है.