Mute calls from unknown numbers: WhatsApp इस साल एक से बढ़कर एक फीचर लेकर आया है. iOS और Android यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए कंपनी ने कई फीचर्स रोलआउट किए, तो कुछ पर काम कर रहा है. इनमें से एक म्यूट कॉल्स फ्रॉम अननोन नंबर (Mute calls from unknown numbers) इस फीचर के जरिए यूजर्स को फ्रॉड और अंजान कॉल्स से राहत मिलने वाली है. बता दें, WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब यूजर्स अननोन कॉलर्स को म्यूट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस फीचर की खासियत.

म्यूट कॉल्स फ्रॉम अननोन नंबर (Mute calls from unknown numbers)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Unknown Callers को म्यूट करें फीचर यूजर्स को कॉल लिस्ट और नोटिफिकेशन सेंटर में अभी भी अननोन नंबर्स से कॉल को म्यूट करने की परमीशन देगा. WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, नए फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप बीटा पर डेवलप किया जा रहा है. (whatsapp silence unknown callers) इस सर्विस में कई फायदे शामिल होंगे, जैसे रुकावटों को कम करना और संभावित रूप से स्पैल कॉल से बचना है. 

ट्सऐप टैबलेट के लिए नया 'स्प्लिट व्यू' फीचर

रिपोर्ट में बताया गया कि यूजर ऐप सेटिंग्स में स्थित टॉगल पाएंगे और एक बार सक्षम होने पर अज्ञात नंबरों से कॉल म्यूट हो जाएंगे, लेकिन फिर भी उन्हें कॉल लिस्ट में दिखाया जाएगा. इस बीच, वॉट्सऐप टैबलेट के लिए नया 'स्प्लिट व्यू' फीचर शुरू कर रहा है, जो यूजर्स को एंड्रॉयड बीटा पर एक ही समय में एप्लीकेशन के दो अलग-अलग वर्गो को एक साथ देखने और उपयोग करने की अनुमित देगा.

आमतौर पर, जब यूजर एप्लिकेशन के टैबलेट वर्जन पर चैट खोलते हैं, तो चैट दृश्य पूरी स्क्रीन पर आ जाता है और फिर यूजर्स को फिर से चैट लिस्ट पर वापस जाना पड़ता है, अगर वो अलग चैट खोलना चाहते हैं. नई सुविधा के साथ चैट खोलने पर चैट लिस्ट हमेशा दिखाई देगी.