WhatsApp Feature Update: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स को जारी करती रहती है. वॉट्सऐप के iOS यूजर्स के लिए कंपनी ने एक नए फीचर का ऐलान किया है. ये फीचर iOS यूजर्स को वीडियो कॉल में बड़ी आसानी देगा. बता दें कि कंपनी ने पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर को लॉन्च किया है, जो सिर्फ iOS यूजर्स के लिए ही है. इस फीचर के जरिए iOS यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान दूसरे ऐप्स को भी इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले नहीं मिलती थी ये सुविधा

बता दें कि किसी आईओएस यूजर्स को पहले वीडियो कॉल के दौरान दूसरे ऐप का इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं थी, इसके लिए यूजर को पहले कॉल से बाहर निकलना पड़ता था. लेकिन अब PiP सपोर्ट के साथ, आईफोन यूजर्स कॉल के दौरान होम बटन को आसानी से टैप कर सकते हैं. इसके बाद वीडियो उनकी स्क्रीन पर एक छोटी विंडो में चलता रहेगा. इसी के साथ यूजर अपनी वीडियो कॉल के साथ दूसरी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

iPhone के लेटेस्ट वर्जन पर मिलेगा फायदा

अगर आपके पास आईफोन का लेटेस्ट वर्जन यानी कि 23.3.77 है तो ही आप PiP मोड का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसे आप ऐप स्टोर से डाउनलोड या अपडेट कर सकते हैं. बता दें कि वॉट्सऐप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस फीचर की जानकारी दी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आने वाले हैं कई नए फीचर्स

हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग के कई नए फीचर्स की जानकारी सामने आई है. पिन फीचर जल्द आएगा, जिसकी मदद से बेहद ही जरूरी चैट को आपको नीचे स्क्रॉल करके खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप पिन फीचर का इस्तेमाल करके उस चैट को सबसे टॉप पर पिन कर सकते हैं. साथ ही व्हाट्सऐप कॉल के लिए जल्द ही एक नया शॉटकट ऐप में जोड़ा जाने वाला है, जिसकी मदद से आप एक क्लिक पर व्हाट्सऐप कॉल करने में सक्षम होंगे.