WhatsApp Polls Feature for desktop: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. हाल ही वॉट्सऐप अपने iOS और Android यूजर्स के लिए नया पोलिंग फीचर (Polling feature) लेकर आया था. अब इसे डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया गया है. Windows के लिए WhatsApp Beta के लिए पोल क्रिएट करने की सुविधा उपलब्ध कराने के बाद अब इसे सभी डेस्कटॉप यूजर्स के लिए लाया गया है. बीटा यूजर्स के अलावा अब स्टेबल वर्जन का यूज करने वाले यूजर्स भी वॉट्सऐप पर पोल क्रिएट कर पाएंगे. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में. 

WhatsApp Polls Feature for desktop

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले इस फीचर को Android और iOS के कुछ यूजर्स के लिए जारी किया गया था. कुछ ही समय में यह सभी के लिए उपलब्ध हो गया था. इसके बाद, व्हाट्सऐप डेस्कटॉप वर्जन में भी अब Polls फीचर मिल रहा है. WhatsApp beta for Windows के लिए फीचर रोल आउट होने के 2 दिन बाद ही स्टेबल वर्जन के लिए उपलब्ध हो गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एंड्रॉयड और आईफोन की तरह डेस्कटॉप पर भी यूजर्स आसानी से पोल क्रिएट करके अपने दोस्तों से सवाल पूछे सकते हैं और आसंर देने के लिए उन्हें कई ऑप्शन दे सकते हैं.

बता दें कि इस फीचर का यूज चैट और ग्रुप दोनों के लिए कर सकते हैं. आंसर के लिए यूजर 12 ऑप्शन ऐड कर सकते हैं. अपना वोट देने के बाद कोई भी Vote Info ओपन करके रिजल्ट देख सकता है.

डेस्कटॉप पर ऐसे क्रिएट करें पोल

  • डेस्कटॉप पर WhatsApp ओपन करने के बाद उस चैट या ग्रुप पर जाएं, जिसमें पोल क्रिएट करना चाहते हैं.
  • अब सबसे नीचे मैसेज बार के लेफ्ट साइड में दिए गए अटैच फाइल के आइकन पर क्लिक करें.
  • यहां आपको गैलेरी, कैमरा और डॉक्यूमेंट के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर पोल का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद सावल लिखें। फिर नीचे 12 तक ऑप्शन ऐड करें.
  • फिर सबसे नीचे राइट साइड में आ रहे सेंड ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • इस प्रकार आप डेस्कटॉप पर भी पोल क्रिएट कर पाएंगे.

डेस्कटॉप पर मिलेगा यह नया फीचर

WhatsApp पर जल्द ही एक नया ऑफिशियल WhatsApp chat फीचर आने वाला है. यह ऑफिशियल व्हाट्सऐप चैट यूजर्स को प्लेटफॉर्म से जुड़ी सभी जानकारी, अनाउंसमेंट्स और नए फीचर्स तक की जानकारी प्रोवाइड करेगा. पहले यह फीचर व्हाट्सऐप एंड्रॉइड व आईओएस बीटा तक ही सीमित था. लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि जल्द ही व्हाट्सऐप डेस्कटॉप वर्जन पर भी इस फीचर को उपलब्ध कराया जाएगा.