WhatsApp Companion Mode: WhatsApp ने बीते महीने ही यूजर्स के लिए कम्पेनियन मोड फीचर रिलीज किया था. इस फीचर की मदद से यूजर्स एक सिंगल WhatsApp अकाउंट को एक समय में 4 अलग-अलग डिवाइस में लॉग-इन कर सकते हैं. हालांकि, उस समय केवल ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही जारी किया गया था. लेकिन अब इसे लेटेस्ट iOS अपडेट के जरिए iPhone यूजर्स के लिए भी लाइव कर दिया गया है. 

मल्टी-डिवाइस में यूज कर सकेंगे फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp for iOS 23.10.76 के लेटेस्ट वर्जन में iPhone यूजर्स के लिए मल्टीपल-फोन ‘Companion mode’ जारी किया गया है. इस नए अपडेट के जरिए iPhone यूजर्स फाइनली अपने एक WhatsApp अकाउंट को दूसरे iPhone में चला सकेंगे. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें. 

  • सबसे पहले आपको “link this device” पर क्लिक करना होगा
  • अब क्यूआर कोड को फोन में स्कैन करें
  • इसके बाद आपका प्राइमरी WhatsApp अकाउंट दूसरी iPhone डिवाइस में लिंक हो जाएगा

नए अपडेट में मिले कई नए फीचर

जैसे ही आप WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन App Store से डाउनलोड करने जाएंगे, आपको इस लेटेस्ट अपडेट के साथ मिलने वाले नए फीचर्स की डीटेल्स मिलेंगी. इस नए अपडेट के साथ यूजर्स को डिसअपीयरिंग मैसेज (Disappearing Message) में मैसेज रखने वाले फीचर्स से लेकर GIF ऑटोप्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा, इस नए अपडेट में मल्टी-डिवाइस ‘Companion mode’ भी शामिल है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने WhatsApp अकाउंट को अन्य आईफोन डिवाइस में चला सकेंगे.

दूसरे आईफोन में WhatsApp चलाने के लिए आपको QR Code स्कैन करना होगा. इसके बाद आपके एक आईफोन की सभी WhatsApp चैट दूसरे आईफोन डिवाइस में दिखने लगेंगी.

लिंक डिवाइस में आ रही हैं ये परेशानियां

बता दें, एंड्रॉइड डिवाइस के लिए नया फीचर 1 महीने पहले ही रोलआउट किया गया था. लेकिन इसे यूज करने में यूजर्स को काफी दिक्कतें आ रही थी. कुछ यूजर्स ने जानकारी दी कि वो एक WhatsApp अकाउंट को अन्य डिवाइस में जब चलाते हैं, तो वह लिंक डिवाइस में ब्रॉडकास्ट फीचर और स्टेटस अपडेट जैसे फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे. माना जा रहा है कि यह दिक्कतें आईफोन यूजर्स को भी दिखाई दे सकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें