WhatsApp chat lock feature: WhatsApp पर काफी समय से चैट लॉक (Chat Lock) फीचर चर्चा में चल रहा था. इस फीचर का इंतजार लगभग हर यूजर को था. आखिरकार कंपनी ने इसे भारत में रोलआउट कर ही दिया. इस फीचर के तहत यूजर्स अपनी पर्सनल चैट को लॉक कर सकेंगे. इससे पहले उनके पास केवल वॉट्सऐप को ही लॉक करने का ऑप्शन था. Chat Lock फीचर की मदद से यूजर्स की Chat Leak भी नहीं होगी और न ही किसी नजर रहेगी उस पर. अगर आप भी अपनी पर्सनल चैट को लॉक करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp की हर खबर पर नजर रखने वाली साइट WABetainfo ने इस नए फीचर के बारे में 15 मई 2023 को बताया था. WABetainfo ने बताया था कि इस नए फीचर से मदद से आप किसी भी चैट को लॉक कर सकेंगे. आखिरकार इस फीचर को कंपनी ने रोलआउट कर ही दिया. Chat Lock फीचर अब वॉट्सऐप पर दिखने लगा है. आइए जानते हैं कैसे करेगा काम. 

WhatsApp पर पर्सनल चैट को कैसे करें लॉक (How to lock whatsapp chat)

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ऐप ओपन करें.
  • अब वॉट्सऐप की चैट लिस्ट में से किसी भी एक चैट को ओपन करें.
  • अगर आप उस चैट को लॉक करना चाहते हैं तो उसकी प्रोफाइल पर क्लिक करें.
  • अब प्रोफाइल को स्क्रॉल करें, जहां Disappearing Message के नीचे Chat Lock नजर आएगी.
  • अब इस Chat Lock पर क्लिक करके आप उस चैट को फिंगरप्रिंट या फेस आईडी के जरिए लॉक कर सकते हैं. 
  • इस फीचर का ऑप्शन iOS और Android दोनों पर उपलब्ध है.

Android - iOS

अभी तक नहीं ट्राई किए WhatsApp के ये फीचर्स? Edit Message से लेकर Voice Status तक है शामिल

Silence Unknown Callers फीचर

WhatsApp ने साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर को भी रोलआउट कर दिया है. इस फीचर को भी यूजर्स की प्राइवेसी के तौर पर पेश किया गया है. अगर आप अननोन कॉल्स या फिर Spam Calls से परेशान हैं, तो आप इस फीचर की मदद से उसे म्यूट कर सकते हैं. अगर आप ये जानना चाहते हैं कि नया फीचर आपके WhatsApp Account में उपलब्ध है या नहीं तो इसके लिए आपको privacy Setting में जाना होगा. फिलहाल मेरे WhatsApp अकाउंट में ये फीचर दिखना शुरू हो गया है.

Silence Unknown Callers फीचर कैसे करेगा काम

  • Silent Unknown Callers को इनेबल करने के लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन करें.
  • अब WhatsApp के इस नए प्राइवेसी फीचर को एनेबल करने के लिए यूजर्स को ऐप की सेटिंग में जाना होगा.
  • उसके बाद प्राइवेसी सेक्शन पर क्लिक करें.
  • फिर आपको Calls का एक टैब मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
  • अब आपको Silence Unknown Callers का ऑप्शन दिखाई देगा. इस टॉगल को ऑन करके फीचर को इनेबल कर लें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें