WhatsApp call links feature: वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स लाता रहता है. जल्द ही यूजर्स के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस विंडोज ऐप यूजर्स के लिए कॉल लिंक बनाने का फीचर जारी करेगी. अगर आप वॉट्सऐप के जरिए कॉल करते हैं, तो ये फीचर आपके बड़े ही काम आने वाला है. फिलहाल इस फीचर को कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया गया है, जिसे जल्द ही सभी के लिए अवलेबल करा दिया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, वॉट्सऐप कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर ला रही है. इससे लिंक ओपन करके कोई भी कॉल के जुड़ सकता है. WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, नया फीटर माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर Windows 2.2307.3.0 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा के साथ अवलेबल रहेगा. बता दें, एंड्रॉयड यूजर्स को बहुत पहले ही ये अपडेट मिल चुका है. इसकी मदद से वॉट्सऐप के जरिए कॉल करना और भी आसान हो गया है. 

कैसे क्रिएट कर पाएंगे लिंक?

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि यह फीचर डेस्कटॉप के लिए कैसे काम करेगा. यह नया ऑप्शन एंड्रॉयड की तरह WhatsApp के डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी कॉल टैब में दिया गया है. यूजर्स कॉल टैब में जाकर यह देख सकते हैं कि यह आपके अकाउंट के लिए इनेबल है या नहीं.

यूजर्स को सबसे पहले कॉल टाइप सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद लिंक क्रिएट हो जाएगी. आप उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे और उन्हें कॉल जॉइन करने के लिए इनवाइट कर सकेंगे.

हर बार जब आप एक नया कॉल लिंक बनाते हैं तो URL हमेशा यूनिक होता है. जानकारी के लिए बता दें कि Microsoft Store से Windows 2.2307.1.0 update के लिए WhatsApp beta इंस्टॉल करने के बाद नया कॉल लिंक ऑप्शन मिल रहा है. आगे आने वाले समय में इसे अन्य यूजर्स के लिए लाया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें