WhatsApp Feature: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta ने ऐप्लीकेशन के लिए एक कूल फीचर पेश किया है. अब यूजर्स ऐप पर अपना खुद का अवतार बना सकेंगे और इसे प्रोफाइल पिक्चर की तरह भी सेट कर सकेंगे. मेटा के CEO मार्क ज़करबर्ग ने बुधवार को घोषणा की कि कंपनी वॉट्सऐप के लिए एक नया अवतार फीचर ला रही है, जिसके जरिए यूजर्स पर्सनलाइज्ड तरीके से खुद के एक्सप्रेस कर पाएंगे. ज़करबर्ग ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, "हम वॉट्सऐप पर अवतार ला रहे हैं! अब आप अपने चैट्स में अवतार स्टिकर की तरह यूज कर पाएंगे. हर ऐप पर और भी स्टाइल जल्दी ही आ जाएंगे."

अवतार फीचर क्या है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अवतार एक स्टिकर पैक होगा, जिसमें आपका डिजिटल वर्जन बनेगा. इसमें आप अलग-अलग स्टाइल के कॉम्बिनेशन से चुनकर अपनी मैचिंग पर्सनैलिटी का अवतार बना सकते हैं. आपको अनगिनत हेयर स्टाइल, फेशियल फीचर, आउटफिट वगैरह का ऑप्शन मिलेगा. इतना ही नहीं, आप अपना पर्सनलाइज्ड अवतार अपने प्रोफाइल पिक्चर में भी लगा सकते हैं. आपको अपने अवतार के साथ 36 कस्टमाइज स्टिकर्स भी मिलेंगे, जिसमें आपके अलग-अलग इमोशन और हाव-भाव दिखाई देंगे.

क्रिएट कैसे होगा ये अवतार?

  • वॉट्सऐप पर अवतार बनाने के लिए आपको ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा. 
  • अब वॉट्सऐप पर जाएं और टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे तीन डॉट वाले मेनू पर क्लिक करें.
  • अब "Settings" में जाकर "Avatar" पर क्लिक करें.
  • इसके बाद "Create your Avatar" पर क्लिक करके "Get started" को सेलेक्ट कर लें. अब यहां से अलग-अलग ऑप्शन में से चुनकर अपना अवतार बना लें.

अवतार को प्रोफाइल पिक्चर की तरह कैसे सेट कर सकते हैं?

  • वॉट्सऐप खोलें और सेटिंग्स में जाएं.
  • “Avatar” पर क्लिक करके “Create profile photo” को सेलेक्ट करें.
  • यहां से अपने अवतार के अलग-अलग पोज़ और बैकग्राउंड मिलेंगे, इनमें से जो भी पसंद हो वो सेलेक्ट कर लें.
  • अब ऊपर दाहिने कोने में टिक मार्क पर क्लिक करें, आपका प्रोफाइल पिक्चर सेट हो जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें