Whats App voice status: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए-नए फीचर्स लेकर आता है. अभी कुछ दिन पहले  मैसेजिंग सर्विस एक ऑफिशियल वॉट्सऐप चैट लाने की बात की थी, जहां यूजर्स को सभी तरह के टिप्स, नई घोषणाएं, और नए फीचर की जानकारी मिलेगी. अब नए नोटिफिकेशन के अनुसार, अब वॉट्सऐप पर voice status लगाने की भी सुविधा मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलेगा वॉयस नोट्स का फीचर WaBetaInfo के अनुसार, कंपनी जल्द ही यूजर्स के लिए स्टेटस पर वॉयस नोट्स शेयर करने का फीचर ला रही है. अभी यूजर्स अपने वॉट्सऐप स्टेट्स पर इमेज, टेक्स्ट और वीडियो ही शेयर कर सकते हैं. लेकिन नए फीचर आने के बाद यूजर्स को ज्यादा फैसिलिटी मिल पाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब आपको अपने स्टेटस अपडेट में वॉयस नोट्स शेयर करने की अनुमति देगी. WABetaInfo ने फीचर के इंटरफेस का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि वॉट्सऐप यूजर्स 30 सेकंड तक का वॉयस नॉट अपने स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

स्टेटस हाइड करने का भी मिलेगा फीचर इस नए फीचर्स में आपको कई तरह के फायदे होंगे. जिसमें यूजर्स अपना स्टेटस जिसको दिखाना चाहते हैं सिर्फ उसको भी दिखा सकते हैं, बाकि लोगों को हाइड करने का ऑप्शन होगा. यूजर्स प्राइवेसी में जाकर उन लोगों को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिनको वे अपना स्टेटस दिखाना चाहते हैं. वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट में शेयर किए गए वॉयस नोट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे.अपकमिंग फीचर न केवल आईओएस यूजर्स के लिए बल्कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा. स्टेटस अपडेट के लिए वॉयस नोट शेयर फीचर भविष्य के अपडेट में उपलब्ध होगा. डेस्कटॉप पर भी क्रिएट कर सकते हैं Poll हाल ही वॉट्सऐप अपने iOS और Android यूजर्स के लिए नया पोलिंग फीचर (Polling feature) लेकर आया था. अब इसे डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया गया है. Windows के लिए WhatsApp Beta के लिए पोल क्रिएट करने की सुविधा उपलब्ध कराने के बाद अब इसे सभी डेस्कटॉप यूजर्स के लिए लाया गया है. बीटा यूजर्स के अलावा अब स्टेबल वर्जन का यूज करने वाले यूजर्स भी वॉट्सऐप पर पोल क्रिएट कर पाएंगे. एंड्रॉयड और आईफोन की तरह डेस्कटॉप पर भी यूजर्स आसानी से पोल क्रिएट करके अपने दोस्तों से सवाल पूछे सकते हैं और आंसर देने के लिए उन्हें कई ऑप्शन दे सकते हैं.