How to send encrypted messages on Twitter: ट्विटर ने हाल ही नया फीचर रोलआउट किया है. नया फीचर प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है. इस फीचर का नाम Encrypted Direct Messages है. एनक्रिप्टेड मैसेज रेगुलर मैसेज से बिल्कुल अलग है, इसे कोई भी यूजर्स चेक नहीं कर पाएगा, यहां तक की ट्विटर भी नहीं. ट्विटर पर एनक्रिप्टेड मैसेज का कंटेंट पूरी तरह से सिक्योर रहेगा. एन्क्रिप्टेड डीएम एक यूजर्स के मौजूदा डायरेक्ट मैसेज के साथ उनके इनबॉक्स में अलग बातचीत के रूप में दिखाई देते हैं. आइए जानते हैं एनक्रिप्टेड मैसेज का कौन यूज कर सकता है और कैसे. 

एनक्रिप्टेड मैसेज का कौन कर सकता है इस्तेमाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर का हर यूजर एनक्रिप्टेड मैसेज फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकता. कंपनी ने इसके लिए एक लिस्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने बताया कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कौन-कौन एलिजिबल है.  

  • सेंडर और रिसीवर दोनों लेटेस्ट ट्विटर ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हों.
  • सेंडर और रिसीवर दोनों क वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट होने चाहिए. 
  • रिसीवर, सेंडर का फॉलोवर होना चाहिए या फिर उसने पहले सेंडर को मैसेज भेजा हुआ हो.     

कैसे भेजे एनक्रिप्टेड मैसेज 

  • सबसे पहले डिवाइस में ट्विटर के ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें.
  • अगर आप एनक्रिप्टेड मैसेज भेजने के लिए एलिजिबल हैं, तो मैसेज आइकन पर क्लिक करने के बाद टॉगल देखेंगे एनक्रिप्टेड मोज को एनेबल कपने के लिए बटन को टॉगल करें. 
  • एलिजिबल रिसिपिंट को सेलेक्ट करें.
  • मैसेज लिखें और सेंड पर क्लिक कर दें. 

एनक्रिप्टेड मैसेज फीचर की लिमिटेशन

  • नया फीचर ग्रुप मैसेज के साथ काम नहीं करता.
  • ये मीडिया और अटैचमेंट को भी सपोर्ट नहीं करता है.
  • न्यू डिवाइस मौजूदा एनक्रिप्टेड कन्वर्शेन में शामिल नहीं हो सकती.
  • ट्विटर को एनक्रिप्टेड मैसेज की रिपोर्ट नहीं की जा सकती है. 

iOS-Android दोनों यूजर्स कर सकते हैं यूज

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि डायरेक्ट मैसेज या डीएम के लिए नए एनक्रिप्टेड फीचर को iOS, Android और Web के लिए ट्विटर के लेटेस्ट वर्जन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि दोनों यूजर्स का ट्विटर पर ब्लू सब्सक्राइबर होना जरूरी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें