एलन मस्क (Elon Musk) ने कुछ समय पहले ही X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) के वेरिफाइड मेंबर्स (Blue Tick) के लिए एक रेवेन्यू मॉडल (X Ad Revenue Model) निकाला था. इसके तहत उनकी पोस्ट में आने वाले विज्ञापनों से जो कमाई होगी, उसका एक हिस्सा यूजर को भी दिया जाएगा. एलन मस्क ने इसी रेवेन्यू मॉडल से जुड़ी एक अहम जानकारी दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा है- 'ऐड रेवेन्यू शेयर के लिए योग्य होने के लिए आपको X Premium का सब्सक्राइबर होना जरूरी है. अगर आप X Premium के सब्सक्राइबर नहीं हैं तो आपकी पोस्ट से होने वाली कमाई X रख लेगा. यह प्रोग्राम हर किसी के लिए खुला हुआ है.'

एलन मस्क ने साफ कर दिया है कि आगर आपको X के रेवेन्यू मॉडल का हिस्सा बनना है तो पहले कंपनी की पेड सर्विस यानी ब्लू टिक लेना होगा. अगर आपके अकाउंट पर ब्लू टिक नहीं है तो आप इस रेवेन्यू मॉडल का हिस्सा नहीं बन सकते हैं, भले ही आपकी पोस्ट पर हजारों या लाखों लोग कमेंट क्यों ना करते हों.

क्या है कंपनी का ऐप रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल

हाल ही में X ने कहा था कि जो योग्य कंटेंट क्रिएटर्स होंगे, उन्हें X पर पोस्ट डालने से मोटी कमाई हो सकती है. जितनी बार उनकी पोस्ट पर विज्ञापन दिखेगा, उतनी बार यूजर को कुछ पैसे मिलेंगे. X इन्हीं विज्ञापन से पैसे कमाता है और उसका एक हिस्सा वह यूजर्स को देने की बात कह रहा है. इससे ट्विटर पर लोगों का एंगेजमेंट बढ़ेगा और उससे सीधे-सीधे कंपनी की कमाई बढ़ेगी. यहां एक बात ये भी दिलचस्प है कि X का ब्लू टिक लेने यानी प्रीमियम सब्सक्राइबर बनने के लिए आपको हर महीने 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये चुकाने होंगे. यह भी X की कमाई को बढ़ाने का एक जरिया ही है.

खासतौर पर ये प्रोग्राम उन क्रिएटर्स के लिए है, जो ट्विटर पर अपने काम को शेयर करते हैं और अपने फॉलोअर्स से जुड़ना चाहते हैं. यह प्रोग्राम क्रिएटर्स को अपने काम को कमर्शियल बनाने और इससे पैसा कमाने का एक तरीका भी प्रदान करता है. यह लोगों को सीधे ट्विटर पर आजीविका कमाने में मदद करने के हमारे प्रयास का हिस्सा है. इस प्रोग्राम को उन सभी देशों में शुरू करने का प्लान है, जहां स्ट्राइप पेआउट्स को सपोर्ट मिलता है.