Whatsapp एक मैसेंजिंग ऐप है. दुनियाभर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. वॉट्सऐप के जरिए आसानी से कहीं भी किसी से भी आप कनेक्‍ट हो सकते हैं. उन्‍हें मैसेज भेज सकते हैं, कॉल कर सकते हैं और वीडियो कॉल कर सकते हैं. लेकिन इस सुविधाजनक ऐप के डेटा की सुरक्षा को लेकर आपको थोड़ा अलर्ट रहना चाहिए. कोई व्‍यक्ति अगर चाहे तो वॉट्सऐप वेब या वॉट्सऐप मल्‍टी डिवाइस सपोर्ट का इस्‍तेमाल करके आपके डिवाइस को आसानी से हैक कर सकता है और चुपचाप आपके हर मैसेज को पढ़ सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप वेब (Whatsapp Web) या वॉट्सऐप मल्‍टी डिवाइस सपोर्ट (Whatsapp Multi Device Support) वो फीचर्स हैं जिनकी मदद से आप अपने वॉट्सऐप को एक से ज्‍यादा डिवाइस पर इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अलर्ट होने की जरूरत है. अगर आपको लगता है कि आपके वॉट्सऐप को कोई व्‍यक्ति ट्रैक कर रहा है, तो यहां जानिए वो तरीके जिनसे आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं और वॉट्सऐप डेटा की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठा सकते हैं.

ऐसे लगाएं पता

  • वॉट्सऐप पर आपको कोई ट्रैक कर रहा है या नहीं, ये जानने के लिए आपको किसी अन्‍य डिवाइस या ऐप की जरूरत नहीं होती. वॉट्सऐप के अंदर ही वो फीचर मौजूद होता है, जिससे आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. 
  • इसके लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप को ओपन करना होगा. इसके दायीं ओर पर ऊपर की ओर आपको तीन बिंदु दिखाई देंगे. इन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपको लिंक्‍ड डिवाइस का ऑप्‍शन दिखाई देगा. इस विकल्‍प पर क्लिक करें. अगर कोई आपको ट्रैक कर रहा है तो ऑप्‍शन पर क्लिक करने के बाद नीचे की ओर उन डिवाइस की लिस्‍ट मिल जाएगी, जिन पर आपके वॉट्सऐप को चलाया जा रहा है.

ऐसे सुरक्षित करें डेटा

लिंक्‍ड डिवाइस के ऑप्‍शन पर जाकर अगर आपको दूसरे डिवाइस की लिस्‍ट मिलती है, तो यहीं पर आपको उसे लॉग आउट करने का विकल्‍प भी मिल जाएगा. आप आसानी से वॉट्सऐप की डिवाइस को लॉगआउट करके अपने डेटा को सुरक्षित कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप खुद भी घर या ऑफिस के लैपटॉप पर वॉट्सऐप वेब का इस्‍तेमाल करते हैं, तो आपको इसे काम के बाद रोजाना लॉगआउट करने की आदत डालनी चाहिए. ताकि आपकी अनुपस्थिति में कोई दूसरा व्‍यक्ति आपके वॉट्सऐप का इस्‍तेमाल न कर सके.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें