• होम
  • तस्वीरें
  • आपके WhatsApp को और भी स्मार्ट बना देंगे ये अपकमिंग फीचर्स, जानिए क्या हैं...कैसे करेंगे काम

आपके WhatsApp को और भी स्मार्ट बना देंगे ये अपकमिंग फीचर्स, जानिए क्या हैं...कैसे करेंगे काम

WhatsApp दिन पर दिन और भी ज्यादा स्मार्ट बनता जा रहा है. हाल ही में वॉट्सऐप ने कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में जानकारी दी, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. इन फीचर्स की मदद से आपका लोगों से इटेरेक्शन और भी बेहतर हो जाएगा.
Updated on: March 29, 2023, 08.06 PM IST
1/5

वॉट्सऐप मैसेज एडिट फीचर

बाय मिस्टेक अगर आपने मैसेज गलत भेज दिया तो घबराए नहीं... WhatsApp के मैसेज एडिट फीचर की मदद से आप इन मैसेज को एडिट कर सकेंगे. इसके लिए आपको 15 मिनट मिलेंगे. वहीं यूजर्स को उस पर Edited Messages का लेबल भी लगा मिलेगा.   

2/5

वॉट्सऐप 1 मिनट वीडियो मैसेज

अब वॉट्सऐप पर यूजर्स ऑडियो की तरह वीडियो मैसेज भी भेज सकेंगे. जैसे वॉयस नोट भेजने के लिए माइक पर क्लिक करना होता है. अब वीडियो मैसेज भेजने के लिए कैमरा बटन पर टैप करना होगा.   

3/5

वॉट्सऐप व्यू वंस ऑडियो फीचर

प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए वॉट्सऐप अब ऑडियो में भी व्यू वंस फीचर जोड़ने जा रहा है. अब इमेज में ही नहीं...ऑडियो मैसेज को भी व्यू वंस कर सकेंगे.   

4/5

वॉट्सऐप ग्रुप में कौन हो सकता है शामिल

ग्रुप एडमिंस के लिए भी WhatsApp ने नया अपडेट जारी किया है. अब एडमिन के पास कंट्रोल होगा कि वो ग्रुप में किसे शामिल करे और किसे नहीं. यानी एडमिन के पास Approve और Reject की रिक्वेस्ट आएगी.   

5/5

कौन-से ग्रुप में है कॉमन

वॉट्सऐप ग्रुप यूजर्स के लिए भी आसान फीचर ला रहा है, जिसकी मदद से एडमिन कॉन्टैक्ट्स लिस्ट में यूजर्स का नाम सर्च करके कॉमन ग्रुप्स का भी पता लग सकता है.