• होम
  • तस्वीरें
  • WhatsApp upcoming feature: खुद से चैटिंग, ब्लर टूल जैसे मिलेंगे दिलचस्प फीचर्स, जानिए कैसे करेंगे काम

WhatsApp upcoming feature: खुद से चैटिंग, ब्लर टूल जैसे मिलेंगे दिलचस्प फीचर्स, जानिए कैसे करेंगे काम

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. नए फीचर्स को रोल आउट करने से पहले कंपनी इनकी बीटा वर्जन पर टेस्टिंग करती है. कंपनी आने वाले दिनों में चैट विद योरसेल्फ, ब्लर टूल फॉर इमेजेस, फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन, मीडिया ऑटो-डाउनलोड फॉर डेस्कटॉप, प्रोफाइल फोटोज इन ग्रुप चैट्स जैसे कई दमदार फीचर्स को जल्द ही रोल आउट करेगी. आइए जानते हैं कैसे काम करेंगे ये फीचर्स.
Updated on: November 01, 2022, 05.01 PM IST
1/5

ब्लर टूल फॉर इमेजेस

यूजर्स के साथ कई बार ऐसा होता है, जब वो कोई पर्सनल फोटो किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं और उसका कुछ हिस्सा नहीं दिखाना चाहते हैं. तो ऐसे में वो ब्लर टूल फॉर इमेजेस की मदद से फोटो भेजने से पहले पिक्चर के कुछ हिस्से को ब्लर कर सकते हैं. इससे आपकी पर्सनल जानकारी सामने वाले यूजर तक नहीं पहुंचेगी. इसका ऑप्शन आपको फोटो भेजने से पहले एडिटिंग स्क्रीन पर नजर आएगा. 

2/5

मीडिया ऑटो-डाउनलोड फॉर डेस्कटॉप

जिस तरह से फोन में मीडिया ऑटो डाउनलोड का ऑप्शन मिलता है. ठीक इसी तरह डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने वालों को भी मीडिया ऑटो डाउनलोड मैनेज करने का ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स तय कर सकेंगे कि उनके फोटोज, वीडियोज और डॉक्यूमेंट्स अपने आप डाउनलोड होंगे या नहीं. फिलहाल ये फीचर मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है, जिसे जल्द ही डेस्कटॉप यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. 

3/5

चैट विद योरसेल्फ

यूजर्स को जल्द ही अपने आप से चैटिंग करने का मौका मिलेगा. हालांकि ये आपको थोड़ा अटपटा लगेगा लेकिन इस फीचर की मदद से आप अपने पर्सनल नोट्स, जरूरी लिंक्स और मीडिया फाइल्स को सेव कर सकेंगे. चैट विद योरसेल्फ से मतलब है कि आप अपने आप से अपनी खुद की चैट विंडोज में चैट कर पाएंगे, जिसमें यूजर्स अपने मैसेज, नोट्स को शेयर और सेव कर पाएंगे. 

4/5

प्रोफाइल फोटोज इन ग्रुप चैट्स

वॉट्सऐप ग्रुप पर कई सारे यूजर्स होने की वजह से ये समझ पाना आसान नहीं होता कि आपको कौन मैसेज कर रहा है. लेकिन नए फीचर की मदद से ग्रुप पार्टिसिपेंट्स के मैसेज के साथ उनकी प्रोफाइल फोटो भी नजर आएगी. ये फीचर बाय-डिफॉल्ट इनेबल होगा. इसका मतलब ये कि यूजर्स ग्रुप में दिखने वाली फोटो में बदलाव जरूर पाएंगे. 

5/5

फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन

वॉट्सऐप पर फिलहाल आपको मीडिया के साथ लिखे हुए मैसेज को फॉरवर्ड करने की अनुमति नहीं है. अगर टेक्स्ट लिखा होता था, तो वो आगे फॉरवर्ड नहीं होता था. लेकिन वॉट्सऐप ने इस समस्या का भी हल निकाल लिया है. अब जल्द ही यूजर्स मीडिया फाइल्स को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड कर सकेंगे. फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग मोड में है.