• होम
  • तस्वीरें
  • Twitter पर नहीं देना चाहते हैं चार्ज? तो ट्राई करें ये 5 Alternative ऐप्स- देंगे हूबहू एक्सपीरियंस

Twitter पर नहीं देना चाहते हैं चार्ज? तो ट्राई करें ये 5 Alternative ऐप्स- देंगे हूबहू एक्सपीरियंस

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की कमान जैसे की एलन मस्क के हाथ लगी है, वैसे ही उन्होंने कई बदलाव की घोषणा कर दी है. वहीं उन्होंने जब से ट्विटर के ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को पेड करने की बात कही है, तभी से ट्विटर यूजर नाराज चल रहे हैं. इस पर ट्विटर पर मीम्म की बाड़ भी लग गई है. नए बदलाव के तहत Twitter Blue Tick यूजर्स को अब मंथली सब्सक्रिप्शन चार्ज देना ही पड़ेगा. ऐसे में अगर आप भी ट्विटर छोड़ना चाह रहे हैं तो ये 5 ऐप्स आपको ट्विटर की कमी महसूस नहीं होने देंगे.
Updated on: November 08, 2022, 07.07 PM IST
1/5

Koo

Koo एक भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. इसके 5 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड्स हैं. इस ऐप का इंटरफेस आपको ट्विटर से बहुत हद तक मिलता-जुलता लगेगा. इसे आप अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अलावा 10 अन्य भाषाओं में इस्तेमाल कर पाएंगे. इस ऐप की खास बात ये है कि इस पर आप अपने पोस्ट को 500 शब्दों में पोस्ट कर सकेंगे.  

2/5

CoHost

Cohost एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो अभी बीटा टेस्टिंग में है. इस ऐप पर यूजर अपनी टाइमलाइन पर मैसेज पोस्ट कर सकते हैं. हालांकि, इसमें भी Twitter की तरह सब्सक्रिप्शन प्लान जोड़ा जा सकता है.  

3/5

Clubhouse

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Clubhouse एक वॉइस बेस्ड कन्वर्सेशन प्लेटफॉर्म है. आम तौर पर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को टेक्स्ट बेस्ड चैटिंग के लिए यूज किया जाता है. इसके अलावा इसमें यूजर्स अलग-अलग टॉपिक पर ऑडियो चैट रूम भी क्रिएट कर सकते हैं.  

4/5

Mastodon

Mastodon एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है, जो सोशल नेटवर्क को डिसेंट्रलाइज्ड करता है. इसमें भी आप 500 कैरेक्टर लिमिट तक के पोस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म ऑर्ट फॉर्म जैसे कि म्यूजिक, पॉडकास्ट आदि के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.  

5/5

Tumblr

Tumblr ऐप की खास बात ये है कि इस पर यूजर्स ब्लॉग के स्टाइल में लंबे पोस्ट कर सकते हैं. इस सोशल मीडिया ऐप को 2007 में लॉन्च किया गया था. इसके अलावा इसमें डायरेक्ट मैसेजिंग यानी DM फीचर भी मिलता है. साथ ही, इस ऐप पर आप फोटो और GIF को भी पोस्ट कर सकेंगे.