Microsoft अपनी Teams के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है. ये बड़े ही काम का ऐप है. इस ऐप की मदद से कई बड़ी कंपनियां और तमाम लोग एक साथ मीटिंग में जुड़ सकते हैं. कंपनी ने Microsoft Teams के लिए नया फीचर रोलआउट किया है. इसका नाम ग्रीन स्क्रीन (Green Screen) है. नए फीचर के आने से अब वीडियो कॉफ्रेंसिंग में इस्तेमाल होने वाला वर्चुअल बैकग्राउंड पहले की तुलना में अब ज्यादा बेहतर होगा. इसकी मदद से यूजर्स के चेहरे, सिर, कान और बालों के पास वाले बैकग्राउंड को सुधारने की सुविधा मिलेगी. आइए जानते हैं नया फीचर किन यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसे कैसे एक्टिव किया जा सकता है. 

Microsoft  ग्रीन स्क्रीन फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माइक्रोसॉफ्ट ने टीम्स में जिस ग्रीन स्क्रीन फीचर को जोड़ा है, उससे मीटिंग्स के दौरान बेहतर वर्चुअल बैकग्राउंड इफेक्ट किया जा सकता है. माइक्रोसॉफ्ट टीम्स प्रोग्राम मैनेजर जेन स्टेबर्ल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "माइक्रोसॉफ्ट टीम्स अब हरे रंग की स्क्रीन फीचर उपलब्ध कराएगा, जो एक वर्चुअल बैकग्राउंड देगा. हरी स्क्रीन आपके चेहरे, सिर, कान और बालों के आसपास वर्चुअल बैकग्राउंड को सुधारने में मदद करेगा. 

चुनिंदा यूजर के लिए अवेलेबल है फीचर

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीन स्क्रीन फीचर माइक्रोसॉफ्ट टीम ऐप में पब्लिक प्रीव्यू के तौर पर चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस फीचर को जल्द सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. यह फीचर केवल विंडोज, एप्पल मैक और इंटेल चिप वाले कंप्यूटर को सपोर्ट करता है.

ऐसे एक्टिवेट करें ग्रीन स्क्रीन

  • मीटिंग में जुड़ने के बाद ‘More’ आइकन पर क्लिक करें.
  • अब ‘Video effects’ पर क्लिक करें.
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा, उसमें बैकग्राउंड सेक्शन पर जाकर ‘Green Screen Settings’ में जाएं.
  • टीम सेटिंग> डिवाइस> ग्रीन स्क्रीन टॉगल बटन चालू करने के लिए क्लिक करें.
  • इसके बाद बैकग्राउंड आइकन पर टैप करके अपने माउस के जरिए बैकग्राउंड कलर को चुनें.
  • इस तरह आप वर्चुअल बैकग्राउंड को अपने हिसाब से सेट कर सकेंगे.

हाल ही में लॉन्च किया AI बेस्ड चैटबॉट

टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने मार्च में AI बेस्ड चैटबॉट Security Copilot को लॉन्च किया था. इस चैटबॉट को खासतौर पर साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए पेश किया गया है. यह चैटबॉट Chat GPT-4 से लैस है और सिक्योरिटी एनवायरनमेंट की पहचान करके सहायता प्रदान करता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें