सोशल मीडिया आज हमारे डेली लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुका है. हम अपने हर छोटी से छोटी अपडेट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, चाहें वो किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने की फोटो हो या एयरपोर्ट से कही जानें की जानकारी. पूरी दुनिया में माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर के 330 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. जिसे देखते हुए अब सोशल मीडिया दिग्गज मेटा भी बहुत जल्द Twitter जैसा एक प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाली है.

लिया हैबरमैन ने यह जानकारी शेयर की

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिया हैबरमैन अपने ICYMI सबस्टैक न्यूजलेटर में न्यूज शेयर करते हुए बताया कि, जून महीनें के लास्ट तक ट्विटर जैसा प्लेटफॉर्म  लोगों से बातचीत के लिए लॉन्च होने जा रहा हैं. इस ऐप का नाम कोडनेम P-92 या बार्सिलोना है. नए ऐप के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि, आप इस ऐप से इंस्टाग्राम की तरह अपने फैंस और साथियों से सीधे बात कर सकेंगे. इसके आलावा आप इसमें टेक्स्ट के साथ लिंक, फोटो और वीडियो शेयर कर सकेंगे. 

ट्विटर को दे सकता है टक्कर 

यह ऐप हुबहू इंस्टाग्राम, ट्विटर के जैसा ही होगा. यूजर्स इस ऐप की मदद से अपने दोस्तों, फैंस और अन्य क्रिएटर्स के साथ सीधे बात कर सकेंगे. जैसा की आज इन प्लेटफॉर्म से लोग कर रहे है. लेकिन खासकर यह ऐप ट्विटर को टक्कर देगा. आज ट्विटर के 330 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. जो हमेशा इस प्लेटफॉर्म एक्टिव रहते हैं. इतना ही नही आप इस ऐप पर अपनी फोटो, विडियो उपलोड कर सकेंगे, और आप अपने फैंस से सीधे तौर पर बात कर सकते है. 

 इंस्टाग्राम और ट्विटर के जैसा दिखता है ऐप 

ऐप डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, इंस्टाग्राम का नया 'टेक्स्ट-बेस्ड ऐप' आपको टाइमलाइन पर ट्विटर जैसी पोस्ट बनाने की सुविधा दे सकता है, और जिन अकाउंट्स को आपने ब्लॉक किया है, उन्हें इंस्टाग्राम से कैरी ओवर किया जा रहा है, और हम सभी को सुरक्षित और प्रामाणिक रूप से इंटरैक्ट करने में मदद करने के लिए समान कम्युनिटी गाइडलाइंस लागू कर रहे हैं. अगर आपका पब्लिक या पर्सनल प्रोफाइल हैं और उन्हें फॉलोअर्स के रूप में स्वीकृत करते हैं, तो इन अन्य ऐप्स पर यूजर्स आपकी प्रोफाइल और कंटेंट को सर्च करने, उसको फॉलो करने और उसके साथ सहभागिता करने में सक्षम होंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें.