Facebook Followers: देश-दुनिया में फेसबुक को लेकर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल वो इसलिए क्योंकि मेटा CEO मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या अचानक से घट गई है. वहीं कुछ आम यूजर्स के भी फॉलोअर्स अचानक से घट गए. बता दें, बीते दिन जकरबर्ग के फॉलोअर्स अचानक से 9,997 नजर आ रहे थे. हालांकि अब उनके फॉलोअर्स लौट आए हैं. इतना ही नहीं जकरबर्ग के अलावा कई अन्य फेसबुक यूजर्स ने भी अपने फॉलोअर्स अचानक से कम हो जाने की शिकायत की है. आइए इस बारे में डीटेल में जानते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Facebook फॉलोअर्स हुए गायब

जैसा कि हमने पहले बताया, मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग के फॉलोअर्स की संख्या अचनकर से घटकर 9,997 पहुंच गई थी. इसी तरह परिस्थिती कई अन्य यूजर्स के साथ हुई. लोगों ने इसकी शिकायत अपने-अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए की है.

फेसबुक अक्सर फेक अकाउंट पर लगाम कसता रहता है, जिसके चलते लोगों के फॉलोअर्स में कमी आती है. मगर इस बार कम होने वाले फॉलोअर्स की संख्या बहुत बड़ी है. जकरबर्ग के मामले में यह संख्या 4 करोड़ से घटकर 10 हजार से भी कम हो गई थी. इस वजह से ऐसा मुश्किल लग रहा है कि यह फेक अकाउंट की छंटनी का नतीजा हो. मुमकिन है कि यह Facebook में मौजूद किसी बग का परिणाम है. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. अभी मेटा ने इस बारे में अपनी कोई भी जानकारी नहीं दी है.