IRCTC Advisory on fake app: भारतीय रेलवे की आधिकारिक ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी ने अपने यूजर्स को आगाह किया है. IRCTC ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि यूजर्स अपने मोबाइल में फर्जी ऐप भूलकर भी डाउनलोड न करें. आईआरसीटीसी ने फ्रॉड ऐप की पहचान भी बताई है ताकि किसी भी यूजर के साथ साइबर फ्रॉड न हो. इस ऐप को साइबर फ्रॉड के ही उद्देश्य से बनाया गया है.

ये है फर्जी ऐप की पहचान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि कोई भी यूजर अपने मोबाइल फोन में irctcconnect.apk ऐप को डाउनलोड न करें. यदि किसी के पास इस ऐप को डाउनलोड करने का लिंक भी आता है तो उसे क्लिक न करें. दरअसल इसका मकसद ही साइबर फ्रॉड है. वॉट्सऐप और टेलिग्राम जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए इसे काफी फैलाया जा रहा है. ये एक APK फाइल है. आप इसे डाउनलोड करेंगे तो फोन के अंदर वायरस आ जाएगा. इसके जरिए आपके बैंक डिटेल्स, यूपीआई डिटेल्स आदि हासिल करने की कोशिश हो रही है. 

फ्रॉडस्टर भेजते हैं फिशिंग लिंक 

आईआरसीटीसी ने एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा, 'फ्रॉडस्टर बड़े स्तर पर फिशिंग लिंक भेज रहे हैं. वह यूजर्स को इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए कह रहे हैं. आईआरसीटीसी ऑफिशियल को नकल कर वह यूजर्स की संवेदनशील नेट बैंकिंग के क्रेडेंशियल्स जैसे यूपीआई, क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड आदि जैसी जानकारियां हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि ऐसी किसी ऐप को आप डाउनलोड न करें और अपने आपको फ्रॉडस्टर से सुरक्षित रखें. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आईआरसीटीसी ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से आईआरसीटीसी की आधिकारिक आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट मोबाइल को ही डाउनलोड करें. आईआरसीटीसी अपने यूजर्स और कस्टमर्स से पिन, ओटीपी, पासवर्ड, क्रेडिट/डेबिट कार्ड डिटेल्स, नेट बैंकिंग पासवर्ड और यूपीआई डिटेल्स नहीं मांगता है.