Google I/O 2023: टेक दिग्गज कंपनी Google ने अपने I/O 2023 इवेंट में काफी सारे अपडेट्स जारी किए हैं, जो आगे आने वाले समय में गेम चेंजर साबित होने वाले हैं. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि Google Maps और Google Photos में आगे आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा. इसी के साथ गूगल मैप्स में इमर्सिव व्यू को भी ऐड किया जा रहा है. इस नए अपडेट के साथ आप घर से निकले बिना ही दुनिया के किसी भी कोने में ट्रैफिक का हाल जान सकते हैं. इसमें 3D व्यू के साथ आप इस बात का भी अनुमान लगा सकते हैं कि जब आप घर से निकलेंगे तो सड़कों परा कितना ट्रैफिक होगा और बाहर मौसम कैसा होगा.

पहले से बेहतर हुआ गूगल मैप्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google ने ट्वीट्स की एक सीरीज में बताया कि अपने ट्रैवल को प्लान करने के लिए आप रास्तों के इमर्सिव व्यू की हेल्प ले सकते हैं. आप चाहे पैदल हों, बाइक या कार से हों, आप अपने लेन, फुटपाथ, चौराहे और पार्किंग का हाल देख सकते हैं. Google AI इस बात का भी अनुमान लगाता है कि जब आप घर से निकलेंगे तो सड़क पर कितनी कारें हो सकती हैं और कब ट्रैफिक सबसे हल्का होगा. 

 

इसके अलावा आप मौसम की स्थिति, हवा और बारिश का हाल भी देख सकते हैं, जिससे आपको पता चल जाए कि जब आप घर से निकलेंगे तो आपको अपने साथ सनग्लास रखना है या छाता.  Google Maps की ये नई इमर्सिव व्यू सर्विस आपके लिए इस साल के अंत तक 15 शहरों में आ जाएगी.

क्या है इमर्सिव व्यू

Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि पिछले एक साल से हम मैप्स को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं. इसमें लाइव व्यू सर्च के साथ इमर्सिव व्यू जैसी सुविधाओं के साथ इसे और विजुअल बनाया जा रहा है. नए इमर्सिव व्यू के साथ आप घर से निकलने के पहले हर रास्ते पर ट्रैफिक का अनुमान लगा सकते हैं.

इन 15 शहरों में शुरू होगी सर्विस

Google ने बताया कि आने वाले कुछ महीनों में ही ये सर्विस एम्स्टर्डम, बर्लिन, डबलिन, फ्लोरेंस, लास वेगास, लंदन, लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, मियामी, पेरिस, सिएटल, सैन फ्रांसिस्को, सैन जोस, टोक्यो और वेनिस में शुरू हो जाएगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें