Google ने घोषणा की है कि वह Gmail के "ओरिजिनल व्यू" को अपने इंटीग्रेटेड रीडिजाइन से पूरी तरह से बदल देगा. "ओरिजिनल व्यू" पर लौटने का कोई ऑप्शन नहीं होने के कारण, नया यूजर इंटरफेस इस महीने से जीमेल के लिए डिफॉल्ट एक्सपीरियंस होगा. गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि यह अभी भी यूजर्स को थीम, इनबॉक्स टाइप और अन्य इंस्टैंट सेटिंग्स को बदलने की परमिशन देगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चैट को एक्टिवेट करने वाले यूजर्स इंटीग्रेटेड वर्जन में संदेश प्राप्त करना शुरू कर देंगे, जिसमें विंडो के बाईं ओर जीमेल, चैट, स्पेस और मीट शामिल हैं. चाहे यूजर्स खासतौर से Gmail का यूज करना चाहते हैं या चैट, स्पेस और मीट के कॉम्बिनेशन का यूज करना चाहते हैं, वे इस नए इंटरफेस को आसान सेटिंग्स के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं ताकि उन ऐप्स को शामिल किया जा सके जो उनके लिए सबसे अहम हैं. यह अलग-अलग एप्लिकेशन, विंडो या टैब के बीच स्विच करने की जरूरत को कम करता है और अहम चीजों के टॉप पर बने रहना आसान बनाता है. 

गूगल ने कहा कि नया इंटरफेस वर्कस्पेस एसेंशियल कस्टमर्स के लिए अवेलेबल नहीं होगा. इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने जीमेल, चैट और मीट जैसे क्रिटिकल ऐप्लीकेशंस को एक जगह पर लाने के लिए इस नए यूजर इंटरफेस और जीमेल के लिए एक इंटीग्रेटेड डिजाइन की घोषणा की है.

नया पैकेज ट्रैकिंग फीचर ले आई है कंपनी

इस बीच, टेक दिग्गज कंपनी ने जीमेल में एक नए "पैकेज ट्रैकिंग" फीचर की भी घोषणा की है, जो यूजर्स को उनके इनबॉक्स में पैकेज ट्रैकिंग और डिलीवरी की जानकारी देखने में मदद करेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें