Facebook Layoffs: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है. कंपनी का दावा है कि कंपनी में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों की इस हफ्ते छंटनी शुरू हो जाएगी. इस बात की जानकारी Wall Street Journal ने दी है. बता दें. दुनियाभर में मेटा के 87,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं, जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप शामिल है. ये आंकड़ा 30 सितंबर तक का है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि वो 2023 तक अपनी कंपनी में कर्मचारियों को नहीं बढ़ाएगा. धीरे-धीरे वो इन आंकड़ों को घटाएगा. अक्टूबर के महीने में अर्निंग कॉल में मार्क ने कहा था कि साल 2023 में हम मेहनती कर्मचारियों की ग्रोथ के लिए इन्वेस्टमेंट्स पर फोकस कर रहे हैं. ताकि टीम मेहनती लोगों के साथ आगे बढ़ सके, इसलिए हम टीम से बाकि लोगों को निकालेंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसी हफ्ते से शुरू हो सकती है छंटनी

WSJ की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेटा इसी बुधवार यानी 9 नवंबर से कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी के प्रोसेस को शुरू कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस छंटनी ने हजारों कर्मचारी शामिल हैं. ऐसे में बड़े पैमाने पर छंटनी का ये कदम मेटा के इतिहास में पहली बार होगी. 

मेटा के शेयर में भरी गिरावट

बता दें, इस साल मेटा के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इसके शेयर 73% तक गिरते हुए नजर आए हैं. साल 2016 के अपने निचले स्तर से ज्यादा गिरने के बाद इस कंपनी के शेयर अमेरिकी बाजारों के S&P 500 इंडेक्स के सबसे खराब परफॉर्मेंस करने वाले शेयर बन चुके हैं. मेटा के शेयरों की वैल्यू में इस साल करीब 67 अरब डॉलर की कमी आई है, जिससे कंपनी को बड़ा झटका लगा है.