Donald Trump Twitter Account Is Back: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के नए CEO एलन मस्क(Elon Musk)  के ऐलान के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की 22 महीने बाद ट्विटर पर वापसी हो गई है. इसके लिए एलन ने पोलिंग कर लोगों से सुझाव मांगे थे. एलन ने पोलिंग के दौरान लोगों से सवाल किया था क्या ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर किया जाना चाहिए?. ऐसे में लोगों की तरफ से ट्रंप को बेहद प्यार मिला, जिसके चलते ट्रंप का ट्विटर अकाउंट शनिवार को रिस्टोर हो गया. इससे पहले मस्क ने ट्वीट कर यूजर्स को जानकारी दी थी कि लोगों की इच्छा को देखते हुए जल्द ही ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Elon Musk (एलन मस्क) ने एक दिन पहले यानी शनिवार को Twitter पर एक पोल क्रिएट किया था. इस पोल में यूजर्स से सवाल किया गया था कि क्या Donald Trump (डोनाल्ड ट्रंप) के ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर किया जाना चाहिए? मस्क ने यूजर्स को हां या न के दो ऑप्शन दिए थे. इस पोल के रिजल्ट में 52 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप के अकाउंट को रिस्टोर करने पर सहमति जताई जबकि 48 प्रतिशत लोगों ने न का पक्ष लिया.

52 प्रतिशत लोगों के बहुमत को मद्देनजर रखते हुए आज रविवार की सुबह एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी कि डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को फिर से रिस्टोर किया जा रहा है.

क्यों किया गया था डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बैन?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप अक्सर ही अपने भड़काऊ ट्वीट के चक्कर में सुर्खियों का हिस्सा बने रहा करते थे. जनवरी साल 2021 को अमेरिका के व्हाइट हाउस के बाहर दंगे हुए थे. माना जा रहा था कि दंगाई डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक थे और वह ट्रंप की स्पीच से प्रभावित होकर यह दंगे अंजाम दे रहे थे. दंगों में ट्रंप की भूमिका पर अब भी जांच चल रही है. हालांकि, उस वक्त पहले 12 घंटों के लिए ट्रंप का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था, हालांकि बाद में पूरी तरह से वह अकाउंट बैन हो गया.

ट्विवर पर फ्री स्पीच

एलन मस्क शुरुआत से ही ट्विटर पर फ्री स्पीच को सपोर्ट कर रहे थे. उन्होंने ट्विटर को खरीदने से पहले ही अपनी पॉलिसी साफ कर दी थी. उन्होंने कहा था कि वह ट्विटर को फ्री स्पीच प्लेटफॉर्म बनाएंगे, जहां हर किसी को अपनी बात बिना किसी डर से रखने का अधिकार होगा.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें