Best 7 features of WhatsApp: वॉट्सऐप ने इस साल (2023) कई ऐसे फीचर्स जोड़े, जिनसे यूजर्स का वॉट्सऐप की ओर काफी अट्रेक्शन बढ़ा. इस साल कंपनी ने 7 ऐसे बेस्ट फीचर्स रोलआउट किए, जिनका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था. हमने फीचर की एक लिस्ट तैयार की है, जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है. इसमें मल्टी डिवाइस फीचर, चैट लॉक, एडिट मैसेज, हाई क्वालिटी फोटो, वीडियो रिकॉर्डिंग मोड, वॉयस स्टेटस और स्टेटस लिंक प्रिव्यू शामिल है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

WhatsApp मल्टीडिवाइस फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फीचर के जरिए आप अपने अकाउंट को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं. अब आप अपने वॉट्सएप अकाउंट को 4 अलग-अलग डिवाइश पर चला सकते हैं.

स्टेटस लिंक प्रिव्यू

WhatsApp URL से फीचर्ड इमेज को लाकर एक प्रीव्यू इमेज जोड़ सकता है. आपके लिंक पर क्लिक करने वाले व्यक्ति के पास थंबनेल देखकर संदर्भ होगा, जैसे लिंक वास्तव में किस बारे में बात कर रहा है.

WhatsApp चैट लॉक

अब तक आप चैट को हाइड करने के लिए Archive करते थे या तो WhatsApp को पूरी तरह से लॉक करते थे. अब आप WhatsApp Chat को विशेष रूप से Lock कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको चैट कॉन्टैक्ट्स की प्रोफाल इंफो पर जाना होगा.

वीडियो रिकॉर्डिंग मोड

WhatsApp से सीधे वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए यूजर WhatsApp के कैमरे के साइड में बटन को दबाकर रखते थे. लेकिन अब डेडिकेटेड वीडियो रिकॉर्डिंग मोड के साथ एक अलग बटन है जो आपको वीडियो रिकॉर्ड करता है.

वॉयस स्टेटस

WhatsApp पर पहले तक केवल वीडियो स्टेटस और स्टेटस अपडेट करने का ही ऑप्शन था. लेकिन अब आप वॉयस स्टेटस भी शेयर कर सकते हैं. WhatsApp पर 'स्टेटस' टैब पर जाएं और सबसे नीचे 'पेंसिल' आइकन चुनें. अगली स्क्रीन पर, 'माइक्रोफोन' आइकन पर टैप करें और 30 सेकंड तक अपना ध्वनि संदेश रिकॉर्ड करना प्रारंभ करें.

WhatsApp एडिट मैसेज

अगर आप गलत मैसेज टाइप करके भेज दें तो उसको डिलीट करने का ही ऑप्शन मिलता था. लेकिन अब उसको एडिट किया जा सकेगा. यानि कोई भी मैसेज, जिसमें टाइपिंग मिस्टेक है तो उसको सिलेक्ट करके एडिट कर सकके हैं. 

शेयर हाई क्वालिटी फोटोज

WhatsApp पर फोटो शेयर करने से फोटो ब्लर शेयर होती थीं. लेकिन WhatsApp ने इसका भी कंपनी ने हल निकाल लिया है. WhatsApp स्नैपशॉट पर जाएं, स्टोरेज और डेटा देखें, और मीडिया अपलोड गुणवत्ता के अंदर, अपलोड गुणवत्ता के लिए 'हाई क्वालिटी' चुनें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें