Apple ने 'Scary Fast' इवेंट में मैकबुक लवर्स को खुशखबरी दी है. कंपनी ने नई M3 Chips के साथ आ रहे MacBooks और iMacs को अनवील कर दिया है. एपल ने इन नए सिस्टम को किसी भी पर्सनल कंप्यूटर के लिए अब तक के सबसे एडवांस चिप्स के साथ लॉन्च किया है, इसमें M3, M3 Pro, और M3 Max शामिल हैं.

Apple Scary Fast Event Launch: क्या-क्या हुआ लॉन्च?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

M3 Chips

Apple ने मैक चिप्स की नई सीरीज लॉन्च की है, जो इनकी नई जेनरेशन है. इसमें M3, M3 Pro, और M3 Max शामिल हैं. ये पहले 3nm चिप्स हैं और M1 के बाद सबसे बड़े अपग्रेड के साथ आ रहे हैं.

Macbook Pro

नए मैकबुक प्रो मॉडल्स M3 Chip के साथ आ रहे हैं और इन्हें M3 Pro या M3 Max chip में अपग्रेड कराया जा सकता है. मॉडल्स स्पेस ब्लैक फिनिश वाले स्लीक लुक के साथ आ रहे हैं.

24" iMac

Apple ने फाइनली iMac को भी M3 Chip से अपग्रेड कर दिया है. ये मॉडल 24 इंच में लॉन्च किया गया है. आप इसे अगले हफ्ते से खरीद सकते हैं.

Apple Macbook Pro 2023: प्राइस क्या है?

14-inch

M3 512GB - ₹1,69,900

M3 1TB - ₹1,89,900

M3 Pro 512GB - ₹1,99,900

M3 Pro 1TB - ₹2,39,900

M3 Max 1TB - ₹3,19,900

16-inch

M3 Pro 512GB & 18GB - ₹2,49,900

M3 Pro 512GB & 36GB - ₹2,89,900

M3 Max 1TB & 36GB - ₹3,49,900

M3 Max 1TB & 48GB - ₹3,99,900