What is RCS?: Apple कई साल से एक के बाद एक iPhone तैयार कर रहा है. 2007 में कंपनी ने अपना पहला iPhone लॉन्च किया था. हर फोन में कंपनी ने लुक-डिजाइन, फंक्शन, फीचर्स में कई बदलाव किए हैं. अब एप्पल ने एक बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी ने कहा कि वो अपकमिंग iPhone में RCS मैसेजिंग सपोर्ट को जोड़ने वाली है. Apple का ये बदलाव iPhone में Type-C पोर्ट के बाद iOS में सबसे बड़ा बदलाव है. नए बदलाव के साथ कंपनी का कहना है कि RCS यूनिवर्सल प्रोफाइल SMS या MMS की तुलना में बेहतर इंटरऑपरेबिलिटी एक्सपीरियंस देगा. 

क्या है रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज मैसेज?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज या RCS एक ऐसी चेट सर्विस है ,जो आपको एडवांस और बेहतरीन मैसेजिंग अनुभव मिलता है. ये नया तरीका पुराने मैसेज के ऑप्शन से बेहतर होता है. 

यह आपके फोन पर मिलते वाले मैसेजिंग ऐप के साथ ही काम करता है. और इसको आप कुछ सेटिंग बदल कर एक्टिव कर सकते हैं.

RCS की तरफ क्यों रुख कर रहा है Apple

इसका सबसे बड़ा कारण है कि कंपनी अपने यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने की तैयारी कर रहा है.

इसके साथ ही कंपनी अपने सबसे कॉम्पटिशन Google और Samsung से बेहतर बनने का प्रयास करती रहती है.

बता दें कि Google ने Apple पर RCS मैसेजिंग स्टैडर्ड EU गया, जिससे कंपनी पर नियामक दबाव पड़ा कि वह इसे नए फीचर को अपना लें.