Huge Discount on Apple iPhone 15, Watch Series 9: Apple ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी iPhone 15 Series लॉन्च की है. इस सीरीज में 4 नए मॉडल्स शामिल हैं, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max. इन स्मार्टफोन्स के आते ही मार्केट में इनकी डिमांड बढ़नी भी शुरू हो गई है. 22 सितंबर से भारत में नए iPhone और Watch Series 9 के लिए प्री-ऑर्डर भी शुरू कर दिए हैं. टेक जांयट ने बताया कि कैसे कस्टमर्स अब अपने पसंदीदा डिवाइस को आकर्षक ऑफर्स के साथ ट्रेड-इन और बाकि ऑनलाइन और एप्पल बीकेसी (मुंबई) और एप्पल साकेत (दिल्ली) रिटेल स्टोर पर खरीद सकते हैं. 

इन कार्ड पर मिल रही है तगड़ी छूट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर कस्टमर को आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स पर 6,000 रुपये, आईफोन 15 और 15 प्लस पर 5,000 रुपये, आईफोन 14 और 14 प्लस पर 4,000 रुपये, आईफोन 13 पर 3,000 रुपये और आईफोन एसई पर 2,000 रुपये की बचत होगी.

EMI ऑप्शन भी है अवलेबल

कस्टमर्स स्मार्टफोन का आदान-प्रदान करने पर उन्हें तुरंत क्रेडिट का लाभ मिलता है. आप अधिकांश प्रमुख बैंकों से 3 या 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ प्रोडक्ट्स पर अपना ब्याज भी कवर कर सकते हैं.

Apple Watch Series 9 पर इतनी है छूट

एप्पल वॉच लवर्स एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर वॉच अल्ट्रा 2 पर 3,000 रुपये, वॉच सीरीज़ 9 पर 2,500 रुपये और वॉच एसई पर 1,500 रुपये की तत्काल बचत पा सकते हैं, साथ ही 3 या 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी.

Apple ट्रेड-इन फीचर किसी भी स्मार्टफोन को नए आईफोन के लिए तत्काल क्रेडिट के लिए एक्सचेंज करना आसान बनाती है. ब्रांड, मॉडल और कंडीशन का सलेक्शन करें और एप्पल इंडिया ऑनलाइन स्टोर नए आईफोन की कीमत कम करने के लिए ट्रेड-इन वैल्यू प्रदान करेगा. जब एप्पल आपका नया आईफोन डिलीवर करेगा, तो यह आपके दरवाजे पर ही ट्रेड-इन पूरा कर देगा.

स्टॉक में मौजूद वस्तुओं पर एक्सप्रेस डिलीवरी भी उपलब्ध है और उपलब्ध होते ही वस्तुएं स्वचालित रूप से भेज दी जाएंगी. कस्टमर नए डिवाइस पर फ्री एनग्रेविंग के साथ स्पेशल मैसेज भी जोड़ सकते हैं. अपने आईपैड, एयरपॉड्स, एयरटैग या एप्पल पेंसिल (सेंकड जनरेशन) को इमोजी, नंबर्स और टेक्स्ट के यूनिक मिक्स से उकेरें. हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल, कन्नड़, गुजराती, तेलुगु और अंग्रेजी में से फ्री चुनें.

फोन-वॉच डैमेज को सही कराने में इतना लगेगा पैसा

प्रत्येक मामले में स्क्रीन या बैक ग्लास डैमेज के लिए 2,500 रुपये या अन्य एक्सीडेंटल डैमेज के लिए 8,900 रुपये का सेवा शुल्क है. एप्पल सपोर्ट ऐप ऐप्पल के बेस्ट सपोर्ट सिस्टम के लिए पर्सनलाइज गाइड है. कस्टमर एप्पल एक्सपर्ट को कॉल, चैट या ईमेल भी कर सकते हैं, या सुविधाजनक होने पर कॉलबैक शेड्यूल कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें