iPhone 15 Pro, iPhone Pro Max Launch: Apple के जिस लेटेस्ट स्मार्टफोन का सबको इंतजार था, वो लॉन्च हो चुका है. Apple ने अपने Wonderlust 2023 लॉन्च इवेंट में iPhone Pro और iPhone Pro Max को लॉन्च कर दिया है. नए टाइटेनियम बिल्ड और 48MP कैमरा के साथ इस स्मार्टफोन में कई सारे एडवांस फीचर्स हैं. कंपनी ने इसकी कीमत को भी जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.

कूल टाइटेनियम बिल्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टिम कुक ने कहा कि एप्पल का अब तक का सबसे 'Pro' iPhone- iPhone 15 Pro मॉडल टाइटेनियम बिल्ड के साथ आता है. ये अभी तक का सबसे हल्का iPhone भी है, जिसमें किसी भी दूसरे एप्पल हैंडसेट की तुलना में सबसे पतले बेजेल्स हैं.

कस्टमाइज एक्शन बटन

iPhone 15 Pro में यूजर्स को एक कस्टमाइजेबल एक्शन बटन मिलता है. इसे आप स्लाइड करने के बजाए बस प्रेस कर सकते हैं और ये आपके डिवाइस को म्यूट कर देगा. इस एक्शन बटन को आप कई दूसरे कामों के लिए भी कॉन्फ़िगर कर सकते हैं.

iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max Price

Apple ने अपने लॉन्च इवेंट में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की कीमत का एलान कर दिया. iPhone 15 Pro- 128GB की कीमत 999 डॉलर और iPhone 15 Pro Max- 256GB की कीमत 1199 डॉलर है. 

iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max: डिवाइस परफॉरमेंस और कैमरा

Apple ने बताया कि नए iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max के डिस्प्ले का साइज पहले की ही तरह 6.1 और 6.7 इंच है. इन दोनों स्मार्टफोन में सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले हैं और आईओएस 17 में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और नए स्टैंडबाय मोड दोनों को सपोर्ट करते हैं. iPhone 15 Pro को पावर देने वाली चिप Apple की नई A17 Pro चिप है. यह 3 नैनोमीटर चिप है, जिसमें 19 बिलियन ट्रांजिस्टर, 6 मुख्य कोर (2 प्रदर्शन कोर और 4 दक्षता कोर), और 16-कोर न्यूरल इंजन है.

iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max के कैमरा फ़ंक्शन में सुधार किया गया है. iPhone 15 Pro Max में एक नया टेलीफोटो कैमरा है. ये एक नए टेट्रा-प्रिज्म डिजाइन के साथ, ज़ूम को 5x तक बढ़ाता है. हालांकि ये फीचर iPhone 15 Pro में नहीं है. iPhone 15 Pro में मैक्सिमम 3x जूम है.