Apple iPhone 13 launch date: Apple के iphone 13 के आने का यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी अपने इस धांसू फोन को 14 सितंबर को लॉन्च करेगी. इस आईफोन की कीमत और लॉन्च डेट जानने के लिए इंटरनेट पर भी लोग लगातार इंताजर कर रहे थे. आखिरकार iPhone 13 को सितंबर के महीने में लॉन्च किया जा रहा है. इस आईफोन 13 में फेस आईडी (Face ID) और सेल्फी कैमरा (Selfie Camera) उपलब्ध होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें एप्पल ने 2017 में iPhone X लॉन्च किया था, जिसमें notch फीचर दिया गया था. (iPhone 13 features) iPhone X में Face id, notch और सेल्फी कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए थे. Taiwanese research के मुताबिक नए आईफोन में भी छोटा सा नॉच दिया जाएगा. इस फोन में iPhone 12 मॉडल जैसे फीचर मिलेंगे.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

iPhone 13 में हो सकते हैं ये फीचर्स

iPhone 13 में Apple की नेक्स्ट-जेनरेशन A15 chip को उपलब्ध कराया जा सकता है, जो की TSMC's 5nm+ प्रोसेस के साथ आता है. (iPhone 13 pre order booking date) इन चारों iPhone में OLED display मिलेगी, जिसमें से दो प्रो मॉड्ल्स 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते हैं.

Weinbach ने हाल ही में बताया था कि 2021 में लॉन्च होने जा रहे सभी iPhones MagSafe magnets फीचर्स के साथ आते हैं. उन्होंने आगे कहा कि, 'यही एक कारण है कि Coil के साइज को हमें बढ़ाना पड़ा. Coil का बढ़ना वायरलेस चार्जिंग को और भी बढ़ाने में काम करता है. (iPhone 13 expected price) इसके चलते यूजर्स को वायरलेस चार्जिंग डिवाइस को चार्ज करने का मौका भी मिल जाएगा, जैसे की Airpods.

Apple की अपकमिंग सीरीज को 14 सितंबर को लॉन्च करने के बाद सेल के लिए 24 सितंबर को उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन ग्राहक इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 13 के दाम बढ़कर आ सकते हैं.