Apple Far Out event on September 7: एप्पल फैंस के लिए कंपनी एक खुशखबरी लेकर आई है.यूएस बेस्ड टेक जायंट एप्पल ने अपने इवेंट की ऑफिशियल डेट अनाउंस कर दी है. कंपनी अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स को 'Far Out' इवेंट में 7 सिंतबर को पेश करेगी. इस इवेंट में कंपनी अपने नए iPhone 14 सीरीज- iPhone 14, iPhone 14,  iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, Watch 8 Series समेत कई प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है. इस इवेंट के बारे में ऑफिशियल जानकारी एप्पल के वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रोसिडेंट Greg Joswiak ने ट्विटर पर एक टीजर को पोस्ट कर दी है. 

एप्पल लॉन्च इवेंट डेट और टाइम 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें ये इवेंट यूएस में एप्पल के Cupertino campus में ऑर्गेनाइज किया जाएगा. 2 साल बात कोरोना संक्रमण की वजह से कंपनी का ये पहला बड़ा इवेंट होने वाला है. वहीं एप्पल अपने इस इवेंट को ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और वेबसाइट पर भी लाइव करेगा. (Apple launch Event Date and timing) इव मीडिया इनवाइट से जहां 'Far Out' के साथ एप्पल का लोगो दिखाया गया है, उससे साफ पता लगता है कि इस इवेंट में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होने वाले हैं. एप्पल आईफोन 14 सीरीज लॉन्च इवेंट भारतीय समय के अनुसार 10:30 बजे होगा. 

आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स की सेल और उपलब्धता

MacRumors की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 14 Series प्रीबुकिंग के लिए 9 सितंबर के लिए उपलब्ध हो सकता है. वहीं सेल के लिए ये सीरीज 16 सितंबर को उपलब्ध होगी. नेक्स्ट-जनरेशन आईफोन 14 का भारत में प्रोडक्शन चीन में रीलीज होने के 2 महीने बाद होगा. (iPhone 14 pro and iPhone 14 pro max sale and availability) इसके अलावा, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में इस बार नया नॉच दिया जाएगा और साथ ही मेजर कैमरा एनहेंसमेंट के साथ पिल डिजाइन भी दी जा सकती है.

नए Pro मॉडल्स में इस बार फास्टर चिप्स दी जा सकती है. वहीं स्टेंडर्ड iPhone 14 मॉडल्स में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. लेकिन iPhone 14 Pro मॉडल में अपेडेटेड कैमरा टेक्नोलॉजी शामिल की जा सकती है.

iPhone 14 की संभावित कीमत

MacRumors के मुताबिक, 'iPhone 14 Pro की कीमत 87,838.12 रुपए और iPhone 14 Pro Max की कीमत 95,830.67 के आस-पास हो सकती है. हालांकि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत में $1099 और $1199 रुपए का उछाल देखा जा सकता है. ऐसा कॉम्पूनेंट्स के दाम बढ़ने की वजह से हुआ है. एप्पल का मक्सद प्रो और नॉन प्रो फोन्स को अलग करने का है.

फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत की डीटेल्स साझा नहीं की है, लेकिन कुछ लीक्स में इसकी कीमत का खुलासा हुआ है. यूएस बेस्ड टेक-जायंट कंपनी एप्पल अपने ग्रेंड लॉन्च इवेंट में अपने चारों मॉडल्स की कीमत का खुलासा करेगा. बता दें MacRumors ने खुलासा किया है कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत $1099 और $1199 हो सकती है. इसके अलावा iPhone 14 की कीमत $899 और iPhone 14 Max की कीमत $999 हो सकती है.

आएंगे Made-in-India आईफोन

हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार, इस बार लाइनअप में Mini मॉडल को शामिल नहीं किया जाएगा. इसकी जगह 6.1-इंच स्क्रीन वाला स्टैन्डर्ड iPhone 14 होगा और एक बड़ी स्क्रीन (6.7-इंच) वाला iPhone 14 Max स्मार्टफोन होगा. सीरीज में iPhone Pro का भी एक 6.1-इंच स्क्रीन वाला स्टैन्डर्ड मॉडल और एक बड़ी स्क्रीन (6.7-इंच) वाला iPhone 14 Pro Max होगा.