Google Photos Locked Folder: अब आपके फोन में रखी फोटोज और भी सुरक्षित होंगी. सर्च इंजन कंपनी गूगल ने कहा है कि वह जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है जिसमें आप फोटोज एप में लॉक्ड फोल्डर की सुविधा पा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोटोज में Locked Folder का यह फीचर गूगल ने विशेष रूप से अपने नए पिक्सल फोन (Google Pixel) में दिया था, जो कि जून में लॉन्च हुआ था. समाचार एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक गूगल अब इसे सभी Android डिवाइस में देने की घोषणा की है. हालांकि गूगल ने इसे लेकर कोई तारीख नहीं बताई है कि वह कब इस फीचर को लेकर आ रहा है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

किस फोन में कर सकेंगे इस्तेमाल

जानकारी के मुताबिक फोन में फोटो Locked Folder का फीचर जल्द ही Android 6.0 और उसके बाद के वर्जन में उपलब्ध होगा. एक बार इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को गूगल की तरफ से इसका नोटिफिकेशन प्राप्त होगा. 

कैसे काम करेगा Locked Folder

Google फोटो लॉक्ड फोल्डर एप्लिकेशन से आप अपने फोन में मौजूद फोटो और वीडियो को छुपाने में मदद करता है. इन फोटो का बैकअप नहीं लिया जाएगा और न ही इसे शेयर किया जा सकेगा और इन फोटोज को एक्सेस करने के लिए डिवाइस स्क्रीन लॉक की आवश्यकता होगी. यहां तक की यूजर्स इन लॉक फोल्डर में मौजूद फोटोज के स्क्रीनशॉट भी नहीं ले पाएंगे.

Google ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि Google Photos में लॉक किए गए फोल्डर में आप एक पासकोड के साथ सुरक्षित अपनी फोटो रख सकते हैं और यह आपके ऐप्स में स्क्रॉल के समय नहीं दिखाई देगी. Locked Folder सबसे पहले Google Pixel में लॉन्च हो रहा है, इसके बाद अन्य Android डिवाइस में यह सुविधा दी जाएगी.

कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल

यूजर्स Google Locked Folder को Google Photos एप में जाकर लाइब्रेरी के अंदर यूटिलिटीज में Locked Folder का ऑप्शन मिलता है, जहां जाकर यूजर अपने लिए लॉक्ड फोल्डर सेट कर सकता है.