Android fake apps Alert: इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड काफी बढ़ता जा रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण बन रहा हे हैं खतरनाक और Malware Apps, जिससे लोग धोखाधड़ी का शिकार बनते जा रहे हैं. धोखाधड़ी की वजह से लोगों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में Apple और Google दोनों अपने यूजर्स को समय रहते ऐसे फ्रॉड ऐप्स को डिलीट करने के लिए अलर्ट दे रहे हैं. अलर्ट पहुंचने के बाद भी ये ऐप्स अपने नाम बदलकर लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं. हाल ही में साइबर सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर Avast ने बताया कि प्रीमियम SMS फ्रॉड स्कीम में 151 Android Apps मौजूद थे. UltimaSMS स्कैम कैंपेन में यूजर्स को SMS सर्विस के लिए एनरोलमेंट करने के लिए फेक एंड्रॉयड ऐप का इस्तेमाल होता था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 करोड़ से ज्यादा लोगों इन ऐप्स को किया डाउनलोड 

बता दें दुनियाभर में 80 से ज्यादा देशों में अब तक 1 करोड़ और 5 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स ने 151 फ्रॉड ऐप्स को डाउनलोड किया था. इसमें कस्टम कीबोर्ड, QR कोड स्कैनर, वीडियो और फोटो एडिटिंग प्रोग्राम, कॉल ब्लॉक और गेम के साथ-साथ कई ऐप्स होना का दिखावा किया था. इसके अलावा लोगों को जाल में फसाने के लिए इन सभी ऐप्स ने एक जैसा ही पैटर्न यूज किया, जिसमें डाउनलोड के बाद, एरिया कोड, लैंग्वेज तय करने के लिए फोन की लोकेशन, IMEI नंबर और फोन नंबर वेरिफिकेशन शामिल है. 

पब्लिक पर फ्रॉड की नजर

दरअसल जब भी हम किसी ऐप को डाउलोड करते हैं तो उसमें मोबाइल नंबर या फिर Email ID मांगी जाती है. वहीं इसका फायदा फ्रॉड उठा लेता है और यूजर की बिना मंजूरी के इस डिटेल का इस्तेमाल प्रीमियम SMS सर्विस के लिए साइन अप करने के लिए हुआ है. बता दें इस प्रकार का चार्ज करीब $40 यानी कि करीब 3 हजार रुपये प्रति महीने होता है.

अगर यूजर्स फ्रॉड का शिकार हो गए तो ये ऐप्स काम करना बंद कर देती है या फिर नए सब्सक्रिप्शन ऑप्शन की पेशकश करती हैं. बात यह है कि अगर कोई यूजर्स इन प्रोग्राम को अनइंस्टॉल करता है तो उनसे मेंबरशिप फीस ली जाएगी, जिसके लिए साइन अप किया गया था.

बता दें Avast ने इसे लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में वो सभी 151 ऐप्स हैं, जो फ्रॉड का हिस्सा है. कई सारे यूजर्स इन ऐप्स को इंस्टॉल कर चुके हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो तुरंत ऐसे ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें. इसके अलावा आपसे जब भी चार्ज पूछा जाता है तो सबसे अपने बैंक के Debit Card या Credit Card को चेक करना चाहिए.