Android 12 Update: एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है. दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल (Google) ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लेटेस्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. गूगल ने आधिकारिक तौर पर Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने मई महीने में सबसे पहले Android 12 पर से पर्दा उठाया था और इसका बीटा (Beta) वर्जन जारी किया था. बीटा वर्जन सामने आते ही यूजर्स इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे. हालांकि अब ये इंतजार खत्म हो चुका है. 

2.25 लाख यूजर्स इस्तेमाल कर रहे Beta Version

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंड्ऱॉयड डेवलेपर्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक, गूगल ने Android 12 को यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने ब्लॉग में इस बाकत की जानकारी दी कि अबतक 2.25 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसका बीटा वर्जन का इस्तेमाल किया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Netflix पर अब अपनी पसंद का कटेंट चुनना होगा और भी आसान, कंपनी ने लॉन्च किया Play Something फीचर

सबसे पहले इन डिवाइस को मिलेगा अपडेट

गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया कि सबसे पहले गूगल पिक्सल (Google Pixel) स्मार्टफोन को Android 12 का अपडेट मिलेगा. कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में Pixel Series के स्मार्टफोन के लिए नया OS अपडेट रोलआउट करेगी. हालांकि अभी तक इसकी डेट का खुलासा नहीं किया गया है. आइए जानते हैं कि किन स्मार्टफोन्स को मिलेगा सबसे पहले अपडेट

  • Google Pixel 5
  • Google Pixel 5a
  • Google Pixel 4
  • Google Pixel 4a 5G
  • Google Pixel 4a
  • Google Pixel 4XL
  • Google Pixel 3
  • Google Pixel 3XL
  • Google Pixel 3a
  • Google Pixel 2
  • Google Pixel 2XL

 

Android 12 में मिलेंगे कुछ खास फीचर्स

Android 12 में इस बार यूजर्स को प्राइवेसी फीचर का भी फायदा मिलेगा. इसके साथ ही यूजर्स को नया डिजाइन और कई कस्टमाइज फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा कंपनी ने Gmail, Google Calender, Google meet, Google Docs को भी रिडिजाइन किया है. 

इसके अलावा कंपनी ने एक नया प्राइवेसी डैशबोर्ड भी दिया है, जो आपको बताएगा कि कौन सा डाटा कब एक्सेस किया गया था. यूजर्स सीधे डैशबोर्ड से परमिशन को भी कैंसिल कर सकते हैं.