अगर आप अपनी कार को स्मार्ट बनाने के लिए उसमें कुछ ऐसेसरीज जोड़ना चाहते हैं, जिससे वो और एडवांस लगे. हम आपके लिए 6 बड़े ही यूजफुल गैजेट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप कार में लगा सकते हैं. इनकी कीमत ₹1,000- ₹1,500 के अंदर है. 

Solar Crystal Car Air Freshener

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये सोलर पावर्ड रोटेटिंग एयरफ्रेशनर है. इसे न चार्ज करने की झंझट और न बैटरी लगाने की जरूरत. कीमत केवल ₹447. 

2 in 1 Car Vacuum Cleaner

ये 2 इन 1 Vacuum Cleaner है, जिसके साथ 2 ब्रश मिलते हैं. इसमें 2000mAh बैटरी, 120W सपोर्ट है. कीमत है ₹899. 

Car Bed Mattress

ये मल्टीफंक्शनल इंफ्लेटेबल कार बैड मैट्रेस है. इसमें चाइल्ड सपोर्ट के लिए प्रोटेक्शन है. इसकी कीमत है ₹1,540.

Anti-Slip Car Dashboard Mat

ये एंटी-स्लिप कार डैशबोर्ड मैट और मोबाइल फोन होल्डर माउंट है, जिसमें कार परफ्यूम भी अटैच कर सकते हैं.  कीमत सिर्फ ₹499.

Solar Led Torch Flashlight

ये एक सोलर LED टॉर्च फ्लैशलाइट है. इसमें चाकू, कम्पास, मैग्नेट, सोलर पैनल और USB चार्जिंग सपोर्ट है. इसकी कीमत है ₹1,249. 

Cup Holder Garbage Can 

ये कार होल्डर गार्बेज कैन है, जिसे आप कार में फिट करके कचरा डालने किए लिए यूज कर सकते हैं. इसकी कीमत है ₹224. 

यहां देखें वीडियो