Apple Users Beware: Apple यूजर्स के लिए सरकार ने चेतावनी जारी की है. ये उन यूजर्स के लिए चेतावनी है जो iPhone और iPad का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे यूजर्स के लिए ये खबर बहुत जरूरी है, क्योंकि ये चेतावनी सरकार ने यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर दी है. CERT-In या इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने बताया कि Apple iOS और iPad OS में कई वलनरेबिलिटी पाई गई. ऐसी संभावना है कि किसी के सिस्टम पर हमला करके उसे बंद करने की कोशिश करना, कोई भी कोड चलाने, पर्सनल जानकारी तक पहुंचने और सुरक्षा उपायों से बचने की अनुमति दे सकती हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CERT-In की तरफ से ये अलर्ट 15 मार्च को जारी किया गया था, जो कि CERT-In की ऑफिशियल साइट पर लिस्टेड है. चेतावनी के अनुसार, Apple iOS और iPadOS में कई वलनरेबिलिटी पाई गई हैं. ऐसी संभावना है कि किसी के सिस्टम पर हमला करके उसे काम करना बंद करने, कोई भी कोड चलाने, संवेदनशील जानकारी तक पहुंचने और सुरक्षा उपायों से बचने की अनुमति दे सकती हैं. आसान भाषा में समझें तो Apple के आईफोन और आईपैड में कुछ ऐसी तकनीकी कमजोरियां पाई गई हैं, जो हैकर्स के लिए इन डिवाइसेज को कंट्रोल करना आसान बना देती हैं. यानी कि आपके फोन या आईपैड में मौजूद पर्सनल जानकारी, कोड्स या बैंक की डीटेल्स लीक हो सकती हैं. 

किन डिवाइसेस पर हैकर्स की नजर?

हैकर्स की नजर iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, iPad 5th जनरेशन, iPad Pro 9.7 इंच और iPad Pro 12.9 इंच 1st जनरेशन पर हो सकती है. जिन डिवाइसेस में सिक्योरिटी की समस्या आई है, उसमें 16.7.6 से पहले वाले शामिल हैं. साथ ही ये v17.4 वर्जन से पहले के डिवाइसेस को जैसे कि iPhone XS और नया, iPad Pro 12.9 इंच 2 जनरेशन और नया, iPad Pro 10.5 इंच, iPad Pro 11 इंच 1 जनरेशन और नया , iPad Air 3 जनरेशन और नया, iPad 6 जनरेशन और नया iPad mini 5 जनरेशन और नया. को नुकसान पहुंचा सकता है. 

कैसे करें डिवाइसेस को प्रोटेक्ट?

अगर आप अपनी डिवाइसेस को हैकर्स की नजर से बचाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें. 

  • सॉफ्टवेयर अपडेट समय से करें
  • डिवाइस लेटेस्ट वर्जन पर चलाएं
  • अपडेट्स और इंस्टॉल्स का खास ख्याल रखें
  • सिक्योरिटी पैच इंस्टॉल करें