Airtel Payment Bank Smartwatch: आजकल स्मार्टवॉच का जमाना है. मार्केट में कई ऐसा 'स्मार्ट' वॉच आ गई हैं, जिनसे सभी के काम आसान हो गए हैं. जैसे की ब्लूटूथ कॉलिंग, हेल्थ ट्रेकर, स्पोर्ट्स मोड्स, ये सभी Smartwatch काफी दमदार परफॉर्म करती हैं. लेकिन वही स्मार्टवॉच अगर आपको पेमेंट करने का ऑप्शन दे तो? आपके पेमेंट से जुडे काम भी आसान हो जाएंगे. ठीक ऐसी ही वॉच लेकर आया है Airtel Payment Bank. कंपना ने Noise और Mastercard के साथ कॉलेबोरेट करके एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है. इसे केवल एयरटेल पेमेंट बैंक्स के यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1.85 इंच का TFT LCD डिस्प्ले, 550 nits की ब्राइटनेस, हेल्थ फीचर्स जैसे SpO2 और Stress Monitor जैसे फीचर्स शामिल है. आइए जानते हैं खासियत. 

Airtel Payment Bank Smartwatch की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Airtel Payment Bank Smartwatch को ग्राहक मात्र 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं. जो कस्टमर्स इस वॉच को खरीदना और इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उनके पास Airtel Payments Bank पर सेविंग अकाउंट होना चाहिए. अगर नहीं है तो खुलवा सकते हैं. Airtel Payments Bank में सेविंग अकाउंट यूजर्स इस वॉच को सीधे Airtel Thanks App के जरिए खरीद सकते हैं. ये ग्रे, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में अवलेबल है. 

Airtel Payment Bank Smartwatch के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • Display- 1.85 इंच का TFT LCD
  • Brightness- 550 Nits
  • Sports Mode- 120 से ज्यादा
  • Cloud Watch Face- 150 से ज्यादा
  • Health Features- हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सिजन सैचुरेशन
  • Water Ressistance- IP68
  • Battery Performance- सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलेगी

Airtel Payment Bank Smartwatch में क्या है खास? 

इस स्मार्टवॉच की खासियत ये है कि इसमें टैप-टू-पे फीचर है. इसमें NFC चिप दिया गया है, जिसकी मदद से पेमेंट कर सकते हैं. ये Mastercard नेटवर्क को सपोर्ट करती है. इस वॉच को Noise कंपनी ने डेवलप किया है, जबकि Airtel Payment Bank इसमें Tap-to-pay की सर्विस देता है. कंपनी का दावा है कि ये वियरेबल यूजर्स को कॉन्टैक्टलैस पेमेंट सर्विस देती है. इसमें मार्केट में मौजूद बाकी स्मार्टवॉच की तरह Bluetooth Calling का सपोर्ट है. इसे ग्राहक Airtel Thanks App से खरीद सकते हैं.