Airtel Xstream Premium: टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने गुरुवार को एक नई वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम (Airtel Xstream Premium) को लॉन्च किया. इस सर्विस में कस्टमर्स को 149 रुपये प्रति माह की शुरुआती कीमत पर सिंगल सब्सक्रिप्शन के साथ 15 पॉपुलर वीडियो OTT प्लेटफॉर्म्स का मजा मिलता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरटेल डिजिटल के सीईओ आदर्श नायर (Adarsh Nair) ने कहा कि कंपनी को इस पेड सर्विस से 2 करोड़ नए यूजर्स मिलने की उम्मीद है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

इन OTT ऐप्स को कर सकेंगे इस्तेमाल

Airtel ने बताया कि इस Airtel Xstream Premium सर्विस में कस्टमर्स को 15 भारतीय और ग्लोबल वीडियो OTT का मजा एक ही ऐप में मिलता है. जिसमें कस्टमर्स को 10,500 से अधिक फिल्मों के कैटलॉग के साथ-साथ SonyLIV, ErosNow, Lionsgate Play, Hoichoi, ManoramaMax, Shemaroo, Ultra, HungamaPlay, EPICon, Docubay, DivoTV, Klikk, Nammaflix, Dollywood, Shorts TV मिलता है.

सिर्फ एयरटेल यूजर्स के लिए सर्विस

कंपनी ने बताया कि Xstream Premium अपने पिछली कंटेंट सर्विस से अलग एक पूरी तरह से नई पेशकश है. इसे यूजर्स मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप पर ऐप या वेब के माध्यम से और टीवी पर एक्सस्ट्रीम सेट-टॉप-बॉक्स के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं. अभी यह केवल एयरटेल यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

Airtel Xstream Premium  प्रत्येक यूजर्स के लिए सिंगल ऐप, सिंगल सब्सक्रिप्शन, सिंगल साइन-इन, यूनिफाइड कंटेंट सर्च और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित व्यक्तिगत क्यूरेशन (personalised curation) की पेशकश करेगा.

एयरटेल यूजर्स को इन सारी सुविधाओं का लाभ सिर्फ 149 रुपये प्रतिमाह की कीमत पर मिलेगा. 

 

बढ़ रहा है भारतीय OTT मार्केट

 

मीडिया पार्टनर्स एशिया (Media Partners Asia) के अनुसार, 2025 तक, भारत का OTT (ओवर-द-टॉप) सब्सक्रिप्शन मार्केट मौजूदा 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने की उम्मीद है. नए सब्सक्रिप्शन का एक बड़ा हिस्सा छोटे शहरों और कस्बों के उपयोगकर्ताओं से आने की उम्मीद है.