Airtel Prepaid Plan: यूजर्स अक्सर रिचार्ज करते समय सभी प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स को चेक करते हैं. इसी के साथ यूजर्स की डिमांड होती है की कौन से प्लान सस्ता है और जिसमें ज्यादा से ज्यादा फायदे मिल रहे हैं. इंटरनेट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी टेलीकॉम कंपनीयां अपने नए-नए प्लान पेश करती रहतीं हैं. आपको बता दे, एयरटेल भी अपने यूजर्स के लिए एक से एक आकर्षक प्लान लॉन्च करता रहता है. इसी के साथ आज हम आपको बता ने जा रहे हैं एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान के बारें. इस प्लान की कीमत कुल 19 रुपए है. आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे की इस प्लान पर मिलने वाले फायदे कहीं ज्यादा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलती है दो दिन की वैलिडिटी (Get two days validity)

एयरटेल के 19 रुपये वाले प्लान यूजर्स को 2 दिन की वैलिडिटि मिलती है. जिसनें यूजर्स को डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलता है.   अगर आपका रिचार्ज खत्म हो गया हो तो और महीने के रिचार्ज के लिए समय बाकी हो तो एयरटेल का 19 रुपये वाला प्लान सबसे बेहतर है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.

इंटरनेट सुविधा भी है (Also has internet facility)

इस रिचार्ज प्लान में एयरटेल आपको 200MB डेटा भी देती है. यानी आप मात्र 20 रुपये से कम के इस रिचार्ज में इंटरनेट सर्फिंग का फायदा भी ले सकते हैं. इस प्लान को कंपनी ने ''Truly Unlimited'' कैटेगरी में रखा है. 

नहीं मिलती SMS की सुविधा (SMS facility not available)

एयरटेल आपको 19 रुपये के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो दे रही है. लेकिन ग्राहकों को इसमें मुफ्त SMS की सुविधा नहीं मिलेगी.

Airtel का 199 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज (199 prepaid recharge of Airtel)

200 रुपये से कम कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स में एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है. एयरटेल के 199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1GB का डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है. कॉलिंग के तौर पर फोन में अनलिमिटिड कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 SMS भी दिए जाते हैं. अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को Free Hellotunes, Wynk Music और Airtel Xstream का एक्सेस दिया जाता है.

ज़ी बिजनेस LIVE TV यहां देखें

Airtel का 179 प्रीपेड प्लान (179 Prepaid Plan by Airtel)

इस वक्त जियो और वी टेलीकॉम जैसी निजी कंपनियों के बीच एयरटेल अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर कर रही है. प्रीपेड ग्राहकों के लिए एयरटेल का 179 रुपये वाला प्लान काफी पॉपुलर है. इस रिचार्ज में ग्राहकों को काफी सारा डेटा दिया जाता है. इस सस्ते प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें डेटा प्लान के तौर पर 2GB डेटा दिया जाता है. कॉलिंग के लिए 179 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जाती है. इसमें बेनिफिट के तौर पर 300 SMS का फायदा भी दिया जाता है.