Airtel 365-days prepaid plan: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) का एक खास प्रीपेड प्लान है जो एक बार रीचार्ज कराने के बाद आप 365 दिनों तक के लिए निश्चिंत हो जाते हैं. निश्चिंतता के साथ आपको इसमें कई सुविधाएं भी मिलती हैं जिसके लिए आपको 365 दिनों तक बार-बार रीचार्ज कराने के झंझट से मुक्ति मिल जाती है. बता दें, कोरोना काल में टेलीकॉम कंपनियों ने इंटरनेट की जरूरत को अहमियत देते हुए कई लंबी वैलिडिटी के प्लान मार्केट में उतारे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्लान में मिलता है इतना कुछ (Airtel Rs 1498 plan details) 

Airtel के इस खास प्रीपेड प्लान के लिए एक बार आपको 1,498 रुपये खर्च करने होते हैं. इस प्लान में 1 साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसका मतलब हुआ कि 1,498 रुपये में आप पूरे 365 दिन इस प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेनेफिट्स के तौर पर इसमें आपको कुल 24GB डेटा मिलता है. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS फ्री में मिलते हैं.

दूसरी कंपनियों के मिलते-जुलते प्लान (Similar plans of other companies)

रिलायंस जियो का एक 1,299 रुपये का प्लान है जिसमें कुल 24GB डेटा मिलता है. एयरटेल के मुकाबले अगर इसके पैसे थोड़े कम हैं तो इसकी वैलिडिटी भी उससे कम यानी 336 दिन तक की ही है. इसी तरह Vi का प्लान Airtel से सिर्फ 1 रुपये ज्यादा है. यानी आपको 1,499 रुपये में खर्च करने होते हैं और इसमें 24GB डेटा और 3600 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.

Airtel के 1498 रुपये के प्लान में और भी फायदे (More benefits in Airtel's Rs 1498 plan)

Airtel के 1498 रुपये के प्लान में और भी बेनेफिट्स मिलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम, फ्री ऑनलाइन कोर्स, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हेलोट्यून और फ्री विंक म्यूज़िक ऐप एक्सेस भी मिलते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.