अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं लेकिन DSLR जैसे महंगे कैमरा खरीदने का बजट नही है तो आप अच्छी क्वालिटी का स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. वर्तमान में सैमसंग जैसी कंपनियों ने AI फीचर वाले स्मार्टफोन पेश किए हैं वहीं फोटोज-वीडियो को शौक रखने वाले लोगों के लिए कुछ कंपनियों ने AI कैमरा वाले स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं. ये फोन आपकी फोटोज में चार चांद लगा सकते हैं. इसके लिए न आपको DSLR की जरूरत होगी न ही किसी फिल्टर की. ये फ़ोन OnePlus Nord, Realme, Samsung Galaxy जैसे टॉप ब्रांड्स के हैं.  आइए जानते हैं इन कैमरा फोन के फीचर्स के बारे में.  

1. Samsung Galaxy S24 Series

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में- Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus, Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल हैं.  फोन के कैमरे में AI फीचर्स मिलते हैं, जो यूजर्स को फोटो से ऑब्जेक्ट डिलीट, छोटा और मूव करने की सुविधा देते हैं. इसमें आपको क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 200MP का है. इसके अलावा आपको 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, 10MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा. 

2. Google Pixel 8 Series

गूगल की पिक्सल 8 सीरीज AI से लैस है. ऑन डिवाइस AI Technology का यूज करके फोटो में लोगों के फेस एक्सप्रेशंस बदल सकेंगे. यानी नए Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन का यूज करके फोटो से ऑब्जेक्ट्स को रिमूव किया जा सकेगा. गूगल की नाइट साइट टेक्नोलॉजी लो लाइट वाली फोटो को अच्छा बना सकती है, जिसका यूज वीडियो के लिए भी कर सकते हैं. इसके अलावा इस फोन में एडवांस कैमरा फीचर्स शामिल हैं, जो प्रोफेशनल DSLR कैमरा में होते हैं.

3. Realme 11 pro

इस स्मार्टफोन में आपको AI कैमरा मिलता है. इसमें आपको फोटो-वीडियो के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है. 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 9-इन-1 पिक्सल बिनिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. इसमें OIS भी है जो कम लाइट में भी क्लीयर फोटो लेने में मदद करता है. 

4. iQOO 12

IQOO 12 5G में फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 64MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है. टेलीफोटो लेंस में आपको 3x ऑप्टिकल जूम, 10xहाइब्रिड जूम और 100x डिजिटल जूम की सुविधा मिलती है.