भारत सरकार ने सोमवार को 59 चाइनीज ऐप (Chinese Apps) को ब्लॉक कर दिया है. सरकार के इस कदम के बाद अब गूगल ने भी इन ऐप को ब्लॉक कर दिया है. गुरुवार को गूगल ने इस बारे में जानकारी दी है. Google ने बताया कि इन सभी ऐप को अस्थायी तरीके से ब्लॉक किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐप का एक्सेस किया कैंसिल

Google के एक प्रवक्ता ने बताया कि हम भारत सरकार के आदेशों की समीक्षा कर रहे हैं. हमने डेवलपर्स को  इस बात की सूचना देते हुए अस्थायी रूप से इन 59 ऐप्स का एक्सेस कैंसिल कर दिया है. हालांकि, प्रवक्ता ने उन ऐप्स के विवरण का खुलासा नहीं किया जो Google ने ब्लॉक किए हैं.

इन ऐप को किया था कैंसिल

सूत्रों के मुताबिक, 59 प्रतिबंधित ऐप में से कई डेवलपर्स ने अपनी मर्जी से ही Google Play Store से इन ऐप को हटा लिया था. भारत ने सोमवार को टिक्कॉक, यूसी ब्राउज़र, शेयरइट और वीचैट सहित चीनी लिंक के साथ 59 ऐप को ब्लॉक किया गया था. 

धारा 69ए के तहत किया ब्लॉक

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी एक्‍ट (IT Act) की धारा-69ए और इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी (प्रोसीजर एंड सेफगार्ड्स फॉर ब्‍लॉकिंग ऑफ एक्‍सेस ऑफ इंफॉर्मेशन बाई पब्लिक) रूल्‍स 2009 के संबंधित प्रावधान के तहत इन ऐप को ब्लॉक किया गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सरकार ने उठाया ये कदम

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक, इन ऐप को लेकर कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें कई मोबाइल ऐप के दुरुपयोग की बात है इसके साथ ही ये एप आईफोन और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स का डाटा चोरी कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये कदम उठाया है.