Samsung: दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग (Samsung) नए 5जी (5G) स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण होने वाले नुकसान से उबरने के लिए कंपनी ने यह प्लानिंग की है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, कंपनी सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी पहले ही गैलेक्सी ए51 5जी और गैलेक्सी ए71 5जी के रूप में अपने दो सस्ते किफायती 5जी स्मार्टफोन पेश कर चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिज्मो चाइना की माने तो उम्मीद के अनुसार, जिन देशों में भी 5जी नेटवर्क चल रहे हैं, वहां स्मार्टफोन मेकर कंपनी अपने इन मॉडल्स और अन्य अपकमिंग अफॉर्डेबल 5जी स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है. सैमसंग गैलेक्सी ए51 5जी और गैलेक्सी ए71 5जी की कीमत क्रमश: 499.99 और 599.99 अमेरिकी डॉलर होगी.

भारत की बात करें तो यहां अभी 5जी नेटवर्क नहीं है, लेकिन इसके बाद भी 5जी हैंडसेट लॉन्च हो रहे हैं. भारत में 5जी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की शुरुआत चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रीयलमी ने अपने स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G के साथ की है. इसके अलावा, वीवो के सब-ब्रांड iQOO भी अपना 5जी फोन iQOO 3 भारत में लॉन्च कर चुकी है. 

मोबाइल इंटरनेट की 5जी नेटवर्क की स्पीड 4जी के मुकाबले काफी तेज होगी. इसका बड़ा फायदा वीडियो स्ट्रीमिंग और डाटा ट्रांसफर करने के रूप में मिलेगा. 5जी नेटवर्क रेडियो स्पेक्ट्रम के बेहतर इस्तेमाल का सबसे बड़ा उदाहरण साबित होगा. 5जी आने के बाद यूजर मोबाइल पर ही 8K वीडियो देख पाएंगे. हालांकि भारत में फिलहाल 5 जी नेटवर्क आने में अभी समय है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 5 जी की स्पीड 4जी के मुकाबले करीब 20 गुना ज्यादा रह सकती है. भारत में भी 5जी नेटवर्क को लेकर काफी तैयारियां हैं. आने वाले समय में भारत में 5 जी हैंडसेट का बड़ा बाजार साबित होगा.