Nokia C01 Plus Smartphone launch: Nokia ने अपने मोस्ट अफोर्डेबल एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia C01 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत कंपनी ने मात्र 5999 रुपये रखी है. इसे कंपनी के रिटेल स्टोर्स, Nokia.com और लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है. Nokia C01 Plus स्मार्टफोन ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जो 2GB RAM और 16GB स्टोरेज के साथ पेश होगा. इसके अलावा कस्टमर्स के पास JioExclusive offer इस्तेमाल करने का भी मौका है. 

Nokia C01 Plus की कीमत और ऑफर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कस्टमर्स Nokia C01 Plus Smartphone को  JioExclusive offer के इस्तेमाल के साथ भी खरीद सकते हैं, जिसे खरीदने पर 10 पर्सेंट तक की छूट मिलेगी, यानी की इसकी कीमत ऑफर लगने के बाद 5,399 रुपए हो जाएगी. कस्टमर्स इस ऑफर का फायदा रिटेल स्टोर या फिर MyJio app के जरिए उठा सकते हैं. (offers on Nokia C01 Plus) अगर आप खुद से MyJio app पर एनरॉलमेंट करते हैं, तो JioExclusive offer 15 दिनों के अंदर डिवाइस में एक्टीवेट हो जाएगा. अगर ग्राहक फोन खरीदने के साथ 249 रुपये का Jio रिचार्ज कराते हैं, तो उन्हें Myntra, PharmEasy, Oyo और MakeMyTrip से 4,000 रुपये तक के बेनिफिट्स का लुत्फ उठा सकेंगे. 

एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) के वाइस प्रेसिडेंट संमीत सिंह कोचर (Sanmeet Singh Kochhar) ने कहा कि, 'हम इस नई डिवाइस के जरिए Nokia C-series के पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन्स को मार्केट में बढ़िया affordability, availability और accessibility के साथ कNokia C01 Plus के स्पेसिफिकेशन्स स्टमर्स के बीच पेश करना चाहते हैं. इसके अलावा JioExclusive ऑफर फोन के साथ पेश कर फोन्स की वेल्यू यूजर्स के बीच और बढ़ गई है.'

Nokia C01 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

Nokia C01 Plus की डिस्प्ले की बात करें, तो वो इसमें 5.45 HD+ दी गई है. कैमरे के तौर पर इसमें 5MP का HDR rear और 2MP फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है, जिसमें शानदार पिक्चर्स क्लिक करने और वीडियो बनाने के लिए flash भी दिया गया है. (Nokia C01 Plus Specifications) HDR फीचर को देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस स्मार्टफोन की मेमोरी उतनी ही दमदार होगी. बैटरी की बता करें, तो वो इसमें 3000mAh उपलब्ध है. Nokia C01 Plus पूरे दिन चल सकता है,  चाहे आप घर, ऑफिस के काम या खेलने के लिए इस्तेमाल करें.

Nokia C01 Plus स्मार्टफोन Android 11 (Go edition) पर आधारित है. जो आपके डाटा को 60 पर्सेंट बचाता है, 20 पर्सेंट फास्ट करता है और Android 10 (Go edition) के मुकाबले 900MB ज्यादा स्टोरेज देता है. इसमें सिक्योरिटी 2 साल की दी गई है, जिससे आपका डाटा सिक्योर रहेगा, साथ ही Nokia C01 Plus फोन फेस अनलॉक और फ्यूटर प्रूफ होगा.