प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज (AatmaNirbhar Bharat App Innovation Challenge) में 8 कैटेगरी में 6,940 एंट्री मिली हैं. सिर्फ 22 दिनों में काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने ट्वीट करके इसकी जानकारी शेयर की है. ऐप चैलेंज के लिए 4 जुलाई से 26 जुलाई के लिए खोला गया था. इसमें ऑर्गनाइजेशन एंड कंपनी के 3001 और पार्टिसिपेंट्स से 3,939 प्रस्ताव शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे ज्यादा एंट्रीज (1155) सोशल नेटवर्किंग की कैटेगरी के जरिए मिली हैं. इससे अलग 1140 ऐप बिजनेस, 901 हेल्थ और वेलनेस, 1062 ई-लर्निंग, 326 गेम्स, 662 ऑफिस और वर्क फ्रॉम होम, 237 न्यूज, 320 इंटरटेनमेंट और 1135 अदर्स कैटेगरीज में मिली हैं. पिछले हफ्ते ही सरकार ने इस चैलेंज में अप्लाई करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 26 जुलाई किया था. इससे पहले आखिरी डेट 18 जुलाई थी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज (Aatm Nirbhar Bharat App Innovation Challenge) शुरू किया था. यह चैलेंज ऐसे भारतीय ऐप्स (Indian Apps) की पहचान करने के लिए है जो पहले से ही देश के लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और जिनमें अपनी श्रेणी में विश्व स्तर (World level) के ऐप्स बनने की क्षमता है.

भारतीय ऐप डेवलप करने के लिए बेहतर माहौल देने में अटल इनोवेशन मिशन का बड़ा योगदान रहा है. नीति आयोग के साथ मिल कर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारतीय तकनीकी उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए डिजिटल इंडिया आत्म-निर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज को शुरू किया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एप्लीकेशन बनाने के लिए मिलने वाली एप्लीकेशन की स्क्रूटनी के लिए एक खास जूरी रहेगी, जिमसें एजुकेश्निस्ट और प्राइवेट सेक्टर से लोग होंगे. शॉटलिस्ट किए गए ऐप को इनाम मिलेगा. नागरिकों की जानकारी के लिए उन्हें लीडर बोर्ड पर भी दिखाया जाएगा. सरकार भी चुने गए ऐप को अपनाएगी, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) के लिए भी लिस्ट किया जाएगा.