देशभर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच आरोग्य सेतु ऐप पर सभी लोगों का भरोसा बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस को ट्रैक करने वाला ये सरकारी ऐप (Arogya Setu App) मई में भी दुनिया के टॉप 10 डाउनलोड किए गए मोबाइल ऐप में से एक बना रहा. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्वीट से मिली जानकारी

अमिताभ कांत ने ट्वीट किया, ‘आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किए जाने के बाद मई में लगातार दूसरे महीने दुनिया भर में शीर्ष 10 डाउनलोड किए गए मोबाइल ऐप में से एक बना हुआ है. भारत ने COVID-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए प्रभावी ढंग से टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के मामले में दुनिया की अगुवाई की है.’ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील की थी.

ऐसे इस्तेमाल करें आरोग्य सेतु ऐप

सबसे पहले यह ऐप आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर फोन में इंस्टॉल करना होगा. आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करने के बाद पहली बार इसे ओपन करेंगे तो कुछ परमिशंस भी देनी होंगी. यह ऐप आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा की मदद से पता करता है कि आप सुरक्षित हैं या फिर आप पर संक्रमण का खतरा है.

इस तरह करता है काम

आरोग्य सेतु ऐप ब्लूटूथ और जीपीएस से चलता है. सरकार का दावा है कि यह ऐप कोविड-19 संक्रमण के प्रसार, जोखिम और बचाव एवं उपचार के लिए लोगों तक सही और सटीक जानकारी देने का काम करेगा. यह ऐप ब्लूटूथ और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के ज़रिये यूजर्स को संक्रमण या अन्य लोगों के साथ संपर्क में आने की जानकारी देता है. यह ऐप वायरस से बचाव के लिए बुनियादी सावधानी बरतने के टिप्स भी बताता है.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 कई भाषाओं में कर सकते हैं इस्तेमाल

आरोग्य सेतु ऐप हिंदी, अंग्रेसी समेत 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. इसे डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होता है. एक ओटीपी के माध्यम से यह वेरिफाई हो जाता है. इस ऐप में यूजर्स को अपने में बारे में कुछ जानकारी जैसे- नाम, उम्र, पेशा और पिछले एक महीने में की गई विदेश यात्रा आदि के बारे में भरना होता है.